10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परोपकार से जीवन सफल होता है : आचार्य विनयसागर सूरीश्वरजी

फोटो है कोलकाता. श्री त्रिभुवन जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ की ओर से मोतीलाल नेहरु रोड में नवनिर्मित श्री पार्श्वपदम जिन प्रसाद में श्री लोद्रवा पार्श्वनाथ भगवान आदि जिन बिम्बों के महामंगलकारी अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वितीय दिन पार्श्व महिला मंडल द्वारा नवपद पूजन, रामपुरिया परिवार द्वारा नंद्यव्रत पूजन, प्रभुजी की आंगी व सायं मिश्रीमल एंड […]

फोटो है कोलकाता. श्री त्रिभुवन जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ की ओर से मोतीलाल नेहरु रोड में नवनिर्मित श्री पार्श्वपदम जिन प्रसाद में श्री लोद्रवा पार्श्वनाथ भगवान आदि जिन बिम्बों के महामंगलकारी अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के द्वितीय दिन पार्श्व महिला मंडल द्वारा नवपद पूजन, रामपुरिया परिवार द्वारा नंद्यव्रत पूजन, प्रभुजी की आंगी व सायं मिश्रीमल एंड पार्टी द्वारा भक्ति संध्या के आयोजन में श्रद्धालु भाव विभोर हो गये. आचार्यश्री विनसागरजी सूरीश्वरजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि मानव जीवन नश्वर है. भारतीय संस्कृति की विशेषता है कि जो मानव परोपकार के कार्यों में एवं धर्मस्थान के निर्माण तथा धार्मिक कार्यों में अपने संचित धन का उपयोग करता है उसका जीवन सफल होता है. मुनिप्रवर श्री रविपदमसागरजी ने कोलकाता व हावड़ा के श्रद्धालुओं की धार्मिक निष्ठा की सराहना करते हुए धर्म भावन में अभिवृद्धि के लिए प्रेरणा दी. समाजसेवी विनीत रामपुरिया ने बताया कि नवदिवसीय महोत्सव में साध्वी विजयप्रभा, साध्वी संयमपूर्णा आदि ठाणा भी अपने आर्शीवचन से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगी. 8 फरवरी को भव्य शोभायात्रा व 9 फरवरी को भव्य प्रतिष्ठा एवं आराधना भवन का उदघाटन समारोह होगा. श्री त्रिभुवन जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के ट्रस्टी कमलसिंह रामपुरिया, माणकचंद सेठिया, मोहनलाल कोचर, मगनमल रामपुरिया, विमल सिंह रामपुरिया, चंद्र कुमार बांठिया, शांतिलाल रामपुरिया, संजय रामपुरिया, विनीत रामपुरिया एवं अन्य कार्यकर्ता महोत्सव की सफलता के लिए सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें