22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएनएमसीएच : 60 गार्ड, फिर भी चोरी

वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच की सुरक्षा के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा 60 सुरक्षा गार्ड रखे गये हैं. बावजूद इसके जीएनएम स्कूल में कंप्यूटर की चोरी हो गयी. इसके पूर्व 2011 में भी तत्कालीन अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद के कार्यकाल में ओपीडी बिल्डिंग से कंप्यूटर की चोरी हुई थी. रविवार को जीएनएम स्कूल की लाइब्रेरी […]

वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच की सुरक्षा के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा 60 सुरक्षा गार्ड रखे गये हैं. बावजूद इसके जीएनएम स्कूल में कंप्यूटर की चोरी हो गयी. इसके पूर्व 2011 में भी तत्कालीन अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद के कार्यकाल में ओपीडी बिल्डिंग से कंप्यूटर की चोरी हुई थी. रविवार को जीएनएम स्कूल की लाइब्रेरी से कंप्यूटर चोरी होने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से नाइट गार्ड की व्यवस्था कर दी गयी है. सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर विंदेश्वरी महतो ने अधीक्षक से 20 अतिरिक्त गार्ड की मांग की है. उनका कहना है कि एमडीआर लैब चालू होगा तो छह गार्ड वहां के लिए नियुक्त हो जायेंगे. इसके अलावा अन्य स्थानों पर गार्ड की ड्यूटी लगायी जायेगी. छात्राएं दहशत मेंचोरी की घटना के बाद से हॉस्टल की छात्राएं भी दहशत में हैं. लाइब्रेरी के पास ही छात्राओं का हॉस्टल है. उनका कहना है कि रात होते ही यहां पर सन्नाटा छा जाता है. अगर रात में किसी तरह की घटना हो जाये तो कोई आवाज भी नहीं सुन पायेगा. रात की पाली में रहने वाले गार्ड भी दस बजे के बाद सो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें