सदर. गौसाघाट मेला में मंगलवार को अवैध रूप से वसूली करते तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत मंे लेकर थाना ले आयी. सभी से पूछताछ जारी है. हालांकि धराये व्यक्तियों का कहना है कि अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी के आदेश पर वसूली कर रहे थे. इधर सदर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने बताया कि इस बाबत सीओ से पूछने पर कहा कि वसूली का आदेश किसी को भी नहीं दिया गया है. पुष्टि के लिए थानाध्यक्ष ने कर्मचारी को बुलाया है. जानकारी के मुताबिक मेले में पहुंचनेवाली वाहनों से तीन लोग अवैध वसूली कर रहे थे. इसपर पुलिस की नजर पड़ी एवं तीनों को हिरासत में ले लिया गया. मालूम हो कि इसबार मेले की निविदा नहीं करायी गयी. मेले में सीओ के माध्यम से ही वसूली की गयी है. हालांकि पूर्व से ही यहां लगनेवाली मेले का अंचल कार्यालय द्वारा निविदा की जाती रही है. पिछले वर्ष तक संवेदक द्वारा ही मेले में वसूली की जा रही थी.
अवैध वसूली में तीन धराये
सदर. गौसाघाट मेला में मंगलवार को अवैध रूप से वसूली करते तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत मंे लेकर थाना ले आयी. सभी से पूछताछ जारी है. हालांकि धराये व्यक्तियों का कहना है कि अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी के आदेश पर वसूली कर रहे थे. इधर सदर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने बताया कि इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement