19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान के शव पर अपनों का फरेब

तीन शादियों के पेच में परेशान रही पुलिसनरकटिया में दो थानों की पुलिस पूरे दिन रही परेशानग्रामीणों की पहल पर शव का हुआ संस्कारफोटो-20संवाददाता, उचकागांव किसान की मौत बीमारी से होने की दावा पुलिस ने किया है, जबकि अपनों ने किसान के शव के साथ फरेब किया. उचकागांव और विशंभरपुर थाने की पुलिस पूरे दिन […]

तीन शादियों के पेच में परेशान रही पुलिसनरकटिया में दो थानों की पुलिस पूरे दिन रही परेशानग्रामीणों की पहल पर शव का हुआ संस्कारफोटो-20संवाददाता, उचकागांव किसान की मौत बीमारी से होने की दावा पुलिस ने किया है, जबकि अपनों ने किसान के शव के साथ फरेब किया. उचकागांव और विशंभरपुर थाने की पुलिस पूरे दिन परेशान रही. पुलिस गांव वालों की पहल के बाद अंतत: बिना पोस्टमार्टम कराये संस्कार करा दिया. बता दंे कि उचकागांव थाना क्षेत्र के काबिल मियां (90) ने तीन शादी की थी. पहली शादी के पुत्र पर तीसरी शादी की पुत्री सरवरी खातून नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा के रहनेवाली ने आरोप लगाया कि उसके पिता को मैसर आलम ने जबरन विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर मे अपहरण कर रखा है. इसकी शिकायत शुक्रवार को नगर थाने में आकर की. मामला विशंभरपुर थानं के होने के कारण उसे विशंभरपुर भेज दिया गया. पुलिस गयी, तो मैसर आलम ने कबूल को नहीं छोड़ा. इस बीच उसकी मौत हो गयी. बीती रात उसके शव को लाकर गांव के पास छोड़ दिया गया. मैसर आलम का दावा है कि उनकी मौत दमा की बीमारी के कारण हुई, जबकि सरवरी खातून ने अपहरण कर हत्या का आरोप लगाने लगी. ऐसे में मामला एसपी तक पहुंच गया. एसपी के आदेश पर उचकागांव थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह तथा विशंभरपुर के थानाध्यक्ष रामअयोध्या पासवान मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. लोगों के कहने पर पुलिस ने काबिल मियां की शव दफन करने की इजाजत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें