फोटो विजय फोल्डर में श्रीकांत जायसवाल के नाम से श्रीकांत जायसवालसहायक शिक्षक आरमित्रा प्लस टू विद्यालय देवघर——————विषय : अंगरेजीअंक: 100समय: 3.15 घंटा—————— ग्रामर से 15 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे- आठ अंकों का फॉरमल एवं इन फॉरमल पत्र लेखन लिखना है- आठ अंकों का लांग टाइप रिपोर्ट लिखना होता है- परीक्षा में चार अंकों का पाराग्राफ लेखन लिखना होता हैसंवाददाता, देवघर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में अंगरेजी विषय का सवाल कुल 100 अंकों का होगा. प्रश्न पत्र चार खंडों में विभक्त होगा. सेक्शन-ए से रीडिंग एवं सेक्शन-बी से राइटिंग में 20-20 अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. सेक्शन-सी ग्रामर पार्ट से 15 अंकों का सवाल एवं सेक्शन-डी से 45 अंकों क सवाल पूछे जायेंगे. इसमें प्रोज से 20 अंक, पोएट्री से 10 अंक एवं सप्लमेंट्री रीडर से 15 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. आठ अंकों का फॉरमल व इन फॉरमल लेटर लिखना होता है. इन फॉरमल लेटर सिलेबस के अनुरूप पूछा जायेगा. जबकि फॉरमल लेटर विद्युत से संबंधित, साफ -सफाई से संबंधित लिखना होगा. लेटर लिखते वक्त फॉरमेट का ख्याल अनिवार्य रूप से रखें. उत्तरपुस्तिका में जितनी जगह दी जाती है. विद्यार्थियों को निर्धारित जगह में ही सरल व संक्षिप्त उत्तर देना चाहिए. प्रश्नों का उत्तर लिखने में परीक्षार्थियों को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. निर्देशानुसार एवं ध्यानपूर्वक उत्तर लिखा जाये ते निश्चित रूप से परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं.
मैट्रिक की परीक्षा में सफलता के आवश्यक टिप्स
फोटो विजय फोल्डर में श्रीकांत जायसवाल के नाम से श्रीकांत जायसवालसहायक शिक्षक आरमित्रा प्लस टू विद्यालय देवघर——————विषय : अंगरेजीअंक: 100समय: 3.15 घंटा—————— ग्रामर से 15 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे- आठ अंकों का फॉरमल एवं इन फॉरमल पत्र लेखन लिखना है- आठ अंकों का लांग टाइप रिपोर्ट लिखना होता है- परीक्षा में चार अंकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement