क मांग :मृत के परजिनों को पांच लाख मुआबजा और परिवार के किसी सदस्य को सेल में स्थाई नौकरीकसीआईएसएफ जवानों द्वारा एक ग्रामीण की पिट कर की गई थी हत्या,एक हुआ था गंभीर रूप से जख्मी कआरोपी सीआईएसएफ जवानों पर कडी कारवाई की मांग पर डटे बोलानी क्षेत्र के लोग प्रतिनिधि, बड़बिल बोलानी सेल में सीआइएसएफ जवानों की पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगाते हुए मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों ने शव के साथ माइंस गेट पर प्रदर्शन किया. ग्रामीण मुआवजा और आरोपी सीआइएसएफ जवानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. कन्दरा का शव नदी किनारे सोमवार को मिला था. इसके बाद ग्रामीणों ने थाना में प्रदर्शन कर विरोध जताया था. मंगलवार को प्रशासन की तरफ से कोई जबाव नहीं मिलने से नाराज बोलानी के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग दोपहर लगभग 2.30 बजे से बोलानी माइंस गेट पहुंचे और कन्दरा का शव रखकर धरना पर बैठ गये. कन्दरा के परिजन पांच लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सेल में स्थायी नियुक्ति की मांग पर डटे रहे. स्थिति बिगड़ते देखकर बड़बिल व चंपुआ के एसडीपीओ तथा बड़बिल तहसीलदार समेत जोड़ा, बड़बिल, बोलानी, रु गुड़ी,बामबारी थाना प्रभारी सदलबल बोलानी गेट पर मोरचा संभाले हुए थे. देर शाम तक प्रशासन तथा आंदोलनकारियों के बीच वार्ता चल रही थी. फोटो 3 बडिबल -1 बोलानी सेल के मुख्य गेट समक्ष शव के साथ धरना
Advertisement
बोलानी सेल : मृत कन्दरा का शव रखकर प्रदर्शन
क मांग :मृत के परजिनों को पांच लाख मुआबजा और परिवार के किसी सदस्य को सेल में स्थाई नौकरीकसीआईएसएफ जवानों द्वारा एक ग्रामीण की पिट कर की गई थी हत्या,एक हुआ था गंभीर रूप से जख्मी कआरोपी सीआईएसएफ जवानों पर कडी कारवाई की मांग पर डटे बोलानी क्षेत्र के लोग प्रतिनिधि, बड़बिल बोलानी सेल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement