21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी इंडिया लीग : उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को रांची रेज ने 2-0 से हराया

लखनऊ : हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के मुकाबले में उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को आज अपने घरेलू मैदान पर रांची रेज के हाथों 2-0 की पराजय का सामना करना पडा. भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के सहस्वामित्व वाली रांची रेज ने धौनी के टीम सहयोगी सुरेश रैना के साझा मालिकाना हक वाली […]

लखनऊ : हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के मुकाबले में उत्तर प्रदेश विजार्ड्स को आज अपने घरेलू मैदान पर रांची रेज के हाथों 2-0 की पराजय का सामना करना पडा. भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के सहस्वामित्व वाली रांची रेज ने धौनी के टीम सहयोगी सुरेश रैना के साझा मालिकाना हक वाली विजार्ड्स के बीच मैच में जबर्दस्त हाकी देखने को मिली लेकिन उत्तर प्रदेश की टीम को अपनी कई गलतियों का खामियाजा भुगतना पडा.

विजार्ड्स को कई गोल सहन करने पडते लेकिन गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इसकी नौबत नहीं आने दी. श्रीजेश ने रेज के आठ गोल प्रयासों को नाकाम किया. विजार्ड्स के खिलाफ जो दो गोल हुए वे मुख्यत: उसकी रक्षापंक्ति की नाकामी के कारण ही हुए.

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश की. रेज को दूसरे मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन जैक्सन एश्ली के शॉट को गोलकीपर श्रीजेश ने शानदार बचाव करके नाकाम कर दिया. पहले क्वार्टर के 11वें मिनट में यूपी को पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन ड्रैग फ्लिकरॅ वी. रघुनाथ पास को सम्भाल नहीं सके और विजार्ड्स ने यह मौका गंवा दिया.

तीसरे क्वार्टर में भी विजार्ड्स ने शुरुआती हमले किया. इस क्वार्टर के सातवें मिनट में रमनदीप सिंह ने अच्छा प्रहार किया लेकिन रेज के गोलकीपर लोवेल टाइलर ने उसे रोक लिया. अगले ही मिनट में विजार्ड्स के कप्तान एडवड ओकेनडेन ने भी तेज शॉट मारा लेकिन टाइलर ने उसे भी रोक लिया.

इस क्वार्टर के 15वें और आखिरी मिनट में विजार्ड्स की रक्षापंक्ति की गफलत के कारण गोलकीपर श्रीजेश के आगे बढ आने का फायदा उठाते हुए रेज के मनदीप सिंह ने गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 की बढत दिला दी. इसी मिनट में रेज को अपना दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन किन डैनियन बीले के पास पर आस्टिन स्मिथ के शॉट को श्रीजेश ने रोक लिया.

मैच के चौथे और आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त हाकी देखने को मिली. विजार्ड्स ने मैच में लौटने की भरसक कोशिश की लेकिन रांची के मजबूत रक्षण के आगे उनके सभी प्रयास बेकार साबित हुए. बीच-बीच में रेज ने भी पलटवार करके विजार्ड्स को लगातार आक्रमण की मुद्रा में नहीं रहने दिया. आखिर में मुकाबला 2-0 से रांची रेज के नाम रहा. विजार्ड्स की यह पांच मैचों में दूसरी हार है जबकि रेज ने इतने ही मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल की. विजार्ड्स का अगला मुकाबला कल लखनऊ में ही जेपी पंजाब वारियर्स से होगा, जो जबर्दस्त फार्म में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें