बड़े व छोटे भाई ने राज्य को नीचले पायदान पर पहुंचा : एनपीपीफोटो,नं.- 4 (कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेते नेता) जमुई . स्थानीय अशोक नगर भवन में मंगलवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि जिले के कल्याणकारी योजनाओं को चलाने और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए नेशनल पीपुल्स पार्टी ही एक मात्र विकल्प के रूप में तेजी से उभर रही है. बड़े भाई और छोटे भाई ने मिलकर 24 वर्षों के शासनकाल में राज्य को विकास के मामले में सबसे नीचले पायदान पर पहुंचा दिया. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उस्मान हलखोर, दिनेश कुमार व तारिणी प्रसाद ने कहा कि बड़ा भाई लाठीबाज है तो छोटा भाई घोषणाबाज है. पार्टी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी हरेंद्र मिश्रा ने कहा कि जिन बच्चों के हाथों में किताब और स्लेट होना चाहिए,राज्य सरकार ने इन बच्चों के हाथों में प्लेट थमा दिया है. इस अवसर पर महासचिव संजय यादव,युवा मोरचा जिलाध्यक्ष राजीव मिश्रा, छात्र मोरचा अध्यक्ष मुन्ना यादव, सीताराम मोदी, अभिनंदन सिंह तोमर, दयानंद पांडेय, विजय कुमार मिश्रा, अफरोज आलम, अभिमन्यू कुमार, निशांत पार्थसारथी आदि मौजूद थे.
नेशनल पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
बड़े व छोटे भाई ने राज्य को नीचले पायदान पर पहुंचा : एनपीपीफोटो,नं.- 4 (कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेते नेता) जमुई . स्थानीय अशोक नगर भवन में मंगलवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement