20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा : वेलकम टू सीबीएसइ काउंसेलिंग सेंटर हेल्प सर्विस..

सीबीएसइ ने शुरू की हेल्पलाइन सेवा 20 अप्रैल तक परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन 72 स्कूलों के प्रिंसिपल व ट्रेंड काउंसेलर शामिल ऑनलाइन काउंसेलिंग का फायदा भी उठा सकते हैं परीक्षार्थी बोकारो : वेलकम टू सीबीएसइ काउंसेलिंग सेंटर हेल्प सर्विस.. मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं.. यही जवाब मिलेगा आपको, अगर आप सीबीएसइ द्वारा जारी किये […]

सीबीएसइ ने शुरू की हेल्पलाइन सेवा
20 अप्रैल तक परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन
72 स्कूलों के प्रिंसिपल व ट्रेंड काउंसेलर शामिल
ऑनलाइन काउंसेलिंग का फायदा भी उठा सकते हैं परीक्षार्थी
बोकारो : वेलकम टू सीबीएसइ काउंसेलिंग सेंटर हेल्प सर्विस.. मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूं.. यही जवाब मिलेगा आपको, अगर आप सीबीएसइ द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन पर कॉल करते हैं तो. एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स की टेंशन को दूर करने के लिए सीबीएसइ ने सोमवार से हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी है.
इसके माध्यम से 20 अप्रैल तक परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया जायेगा. साथ हीं ऑनलाइन काउंसेलिंग का फायदा भी स्टूडेंट्स उठा सकते हैं. मालूम हो कि सीबीएसइ ने इस बार भी हेल्पलाइन सर्विस शुरू की है. इस बार टेली काउंसलिंग के इस प्रोजेक्ट में देश भर के 72 स्कूलों के प्रिंसिपल, ट्रेंड काउंसेलर शामिल हैं. स्टूडेंट्स सेंट्रलाइज्ड टॉल फ्री नंबर 1800 11 8004 डायल कर अपनी दुविधाओं को दूर कर सकते हैं.
पहल : नौ दिनों में 70 लोगों ने ली गुटखा की लत को छोड़ने की शपथ, जुड़ गये अभियान से
चास के युवा व्यवसायियों की अनोखी पहल
चास : मैं शपथ लेता हूं कि आज से गुटखा का सेवन नहीं करूंगा. अन्य लोगों को भी गुटखा नहीं खाने के लिए प्रेरित करूंगा.. यह शपथ पत्र है चास के ‘गुटखा गैंग’ का. इसमें चास के लगभग एक दर्जन युवा व्यवसायी शामिल हैं. गैंग के लोग प्रतिदिन सुबह-सुबह किसी ऐसे व्यक्ति के यहां जाते हैं, जिसे गुटखा खाने की आदत हो. फिर उसके परिवार के सामने उसे समझा कर उक्त शपथ पत्र भरवाते हैं. यह सिलसिला 23 जनवरी से शुरू हुआ है. नौ दिनों में अबतक 70 लोगों ने शपथ पत्र भरने के बाद गुटखा को छोड़ने का मन बना लिया है.
‘गुटखा गैंग’ के प्रधान संरक्षक बोकारो विधायक बिरंची नारायण हैं. इसके अलावा टीम में संरक्षक राजकुमार अग्रवाल, अध्यक्ष संतोष वर्णवाल, उपाध्यक्ष राकेश सिंहानिया व चंद्रमोहन अग्रवाल, महामंत्री मुकेश भगेड़िया व पवन मनकसिया, कोषाध्यक्ष अनूप केजरीवाल, मीडिया प्रभारी गोपाल टमकोरिया, कार्यकारिणी सदस्य अजय राय, जय प्रकाश तापड़िया, मनोज सिंह, अरुण केजरीवाल, पवन वर्णवाल, अशरफ कुरैशी व दीपक जलाल शामिल हैं. टीम की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि गुटखा छोड़ने वाले लोग भी गैंग के सदस्य बन रहे हैं.
सोशल मीडिया का भी मिल रहा सहयोग
अभियान को सोशल मीडिया पर भी खूब बढ़ावा मिल रहा है और लोग इससे जुड़ कर गुटखा के पूर्ण बहिष्कार की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें