19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठाई खिलाई, मंत्रोच्चर किया, फिर भी नहीं माने गजराज

मुजफ्फरपुर : शादी समारोह की शोभा बढ़ाने आये गजराज कुछ इस कदर रूठे कि उनको मनाने में सभी का पसीना छुट गया. गजराज(हाथी) को मनाने के लिए लड्डू पेड़ा व ईंख खिलाया गया, लेकिन वह दुल्हन के दरवाजे से टस से मस नहीं हुए. यह अजीबोगरीब स्थिति ब्रह्मपुरा स्थित विद्या निकेतन मोहल्ला में हुआ. जानकारी […]

मुजफ्फरपुर : शादी समारोह की शोभा बढ़ाने आये गजराज कुछ इस कदर रूठे कि उनको मनाने में सभी का पसीना छुट गया. गजराज(हाथी) को मनाने के लिए लड्डू पेड़ा व ईंख खिलाया गया, लेकिन वह दुल्हन के दरवाजे से टस से मस नहीं हुए. यह अजीबोगरीब स्थिति ब्रह्मपुरा स्थित विद्या निकेतन मोहल्ला में हुआ. जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को ब्रज किशोर निराला की बेटी की शादी थी. बारात जमशेदपुर से आया था.
धूमधाम से हुई निकली बारात में हाथी वैशाली के सराय से बुलाया गया था.हाथी का नाम रूप सिंह है. हाथी का मालिक राजदेव राय हैं. महावत का नाम मतलू मिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारात आने के दिन हाथी दुल्हन के दरवाजे के गली संकीर्ण होने पर अंदर जाने में आना कानी कर रहा था.
लेकिन, महावत के दबाव पर हाथी अंदर प्रवेश कर गया. लेकिन जब निकलने का समय आया तो वह विदक गया. फिलहाल हाथी दुल्हन के दरवाजे पर ही है. उसको वहां से निकालने के लिए पुरोहित से लेकर वन विभाग के अधिकारी तक पहुंचे. जगह काफी कम होने की वजह से उसे बेहोश कर भी नहीं निकाला जा सकता है. डीएफओ अभय कुमार ने बताया कि बेतिया से एक गनमैन को भी बुलाया गया है.
करेंट लगने की चर्चा. हाथी को दरवाजे से नहीं हटने को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. बताया जाता है कि सकरी गली में बिजली का नंगा तार से हाथी स्पर्श हुआ है. करेंट लगने से हाथी काफी भयभीत हो गया है कि वह उसी रास्ते से लौटना नहीं चाहता है. इस बात की सच्चई इससे भी लग रही थी कि हाथी बार-बार सुंड उठा कर उपर की तरफ देख रहा था. फिर अचानक सर नीचे कर ले रहा था.
हाथी को मनाने पहुंची उसकी मालकिन. बताया यह भी जा रहा था कि हाथी के वहां से नहीं निकलने की सूचना पर उसकी मालकिन विद्या निकेतन मोहल्ला रविवार को पहुंची. वह सबसे पहले हाथी को बैठने का इशारा किया. इसके बाद वह उनकी बातों को मानते हुए बैठ गया. फिर वह उसके करीब जा कर घर लौटने की मिन्नत करने लगी. लेकिन, वह नहीं माना. फिर उन्होंने उसे मिठाई व गóो खिलाये. जब वह नहीं माना तो वह सराय वापस लौट गयी. इधर, श्री निराला के पड़ोसी महेंद्र शर्मा ने अपना बाउंड्री बॉल भी हाथी को बाहर निकालने के लिए तोड़वा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें