Advertisement
टाटा स्टील के हवाले होगा जेएनएसी क्षेत्र
जमशेदपुर : जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउन बनाने पर राज्य सरकार और टाटा स्टील में सहमति बन गयी है. इंडस्ट्रियल टाउन के लिए राज्य सरकार की ओर से लिए गये फैसले के मुताबिक पूरा जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र टाटा स्टील के अधीन होगा. इसमें जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी (मानगो छोड़कर) के पूरे इलाके को शामिल किया […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउन बनाने पर राज्य सरकार और टाटा स्टील में सहमति बन गयी है. इंडस्ट्रियल टाउन के लिए राज्य सरकार की ओर से लिए गये फैसले के मुताबिक पूरा जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र टाटा स्टील के अधीन होगा. इसमें जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी (मानगो छोड़कर) के पूरे इलाके को शामिल किया जायेगा.
टाटा स्टील इंडस्ट्रियल टाउन की देखरेख करेगी. पानी और बिजली समेत तमाम सुविधा पहुंचाने की जवाबदेही टाटा स्टील की ल्ल1 होगी. बताया जाता है कि बिरसानगर समेत शहर की सभी जलापूर्ति योजना की देखरेख भी टाटा स्टील ही करेगी. सरकारी फंड का भी इसमें इस्तेमाल होगा.
संचालन समिति के अधीन होगी जेएनएसी: जानकारी के अनुसार एक संचालन समिति के अधीन पूरा जेएनएसी क्षेत्र काम करेगा. संचालन समिति में राज्य सरकार के प्रतिनिधियों और टाटा स्टील को स्टेक होल्डर बनाया जायेगा.
राउरकेला के बाद देश का दूसरा इंडस्ट्रियल टाउन होगा जमशेदपुर : जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउन घोषित करने के बाद यह देश का दूसरा (राउरकेला के बाद) इंडस्ट्रियल टाउन होगा. संविधान में संशोधन के बाद पहली बार राउरकेला को इंडस्ट्रियल टाउन का दरजा दिया गया था.
शिड्यूल चार व जमशेदपुर पश्चिम की बस्तियों का सव्रे का आदेश
86 बस्तियों को टाटा लीज के अधीन लाने के बाद बस्तियों में रहने वालों को सबलीजी बना दिया जायेगा. इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए टाटा लीज के अधीन आने वाले शिड्यूल चार की उन जमीनों का सव्रे कराया जायेगा, जहां कई बस्तियां बस चुकी हैं. जमशेदपुर पश्चिम की कई बस्तियों (जिनको मालिकाना हक के दायरे में रखा गया था) को भी सबलीज के दायरे में लाया जायेगा. बताया जाता है कि इसका सव्रे कराने का आदेश निर्गत कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement