13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यो में तेजी लाकर निबटें नक्सल समस्या से

रांची : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने राज्य के आला अधिकारियों से कहा है कि वे नक्सल समस्या का चुनौती पूर्वक सामना करें और विकास कार्य को निर्बाध रूप से प्रभावी ढंग से चलायें. अफसर विकास कार्य बढ़ायें, ताकि नक्सली समस्या में कमी आ सके. राज्यपाल सोमवार को राजभवन में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों […]

रांची : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने राज्य के आला अधिकारियों से कहा है कि वे नक्सल समस्या का चुनौती पूर्वक सामना करें और विकास कार्य को निर्बाध रूप से प्रभावी ढंग से चलायें. अफसर विकास कार्य बढ़ायें, ताकि नक्सली समस्या में कमी आ सके.
राज्यपाल सोमवार को राजभवन में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रधान सचिवों/ सचिवों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में मुख्य रूप से 11-12 फरवरी 2015 को राष्ट्रपति के साथ राज्यपालों की होनेवाली बैठक के लिए प्रस्तावित एजेंडा पर चर्चा की गयी.
बैठक में राज्यपाल ने कहा कि पांचवीं अनुसूची क्षेत्रों के विकास कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जाये. इसमें और तेजी लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का सफल कार्यान्वयन हो, इस दिशा में गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया जाये.
राज्यपाल ने लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराने के साथ उनके कौशल विकास और विभिन्न विकास परियोजनाओं पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन क्षेत्रों में विकास कार्य को तेज गति से चलाने के लिए किसी प्रकार का सुझाव हो, तो वे दे सकते हैं.
बैठक में सांस्थिक वित्त प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा, कार्मिक सह ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव एसके सत्पथी, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव एल ख्यांग्ते, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सचिव एपी सिंह, कल्याण विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का, नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव सह कृषि गन्ना विकास विभाग के सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की सचिव वंदना दादेल, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव राहुल शर्मा, उद्योग विभाग की सचिव हिमानी पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें