Advertisement
मलूटी के मंदिरों के संरक्षण का प्रस्ताव बनायें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग को दुमका स्थित मलूटी के मंदिरों के संरक्षण एवं विकास के लिए प्रस्ताव देने का आदेश दिया है. 13 वें वित्त आयोग के तहत राज्य में पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण के लिए 22 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त है. सीएम ने इस राशि […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग को दुमका स्थित मलूटी के मंदिरों के संरक्षण एवं विकास के लिए प्रस्ताव देने का आदेश दिया है. 13 वें वित्त आयोग के तहत राज्य में पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण के लिए 22 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त है.
सीएम ने इस राशि का उपयोग करते हुए मलूटी को पर्यटन स्थल के रूप में विकासित करने का प्रस्ताव देने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली स्थित राजपथ पर झारखंड द्वारा मलूटी पर आधारित झांकी प्रस्तुत की गयी थी . झारखंड की झांकी को पूरे देश की झांकियों में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य के लिए यह गौरव की बात है. उन्होंने मलूटी को संरक्षित करने की घोषणा भी की थी.
झारखंड का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने वाले मलूटी मंदिर का यह गांव संताल परगना प्रमंडल के अंतर्गत दुमका जिले में अवस्थित है. यह टेराकोटा का मंदिर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement