18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तर पर होगी सिपाही नियुक्ति परीक्षा

रांची : सिपाही नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा अब प्रखंड स्तर पर होगी. इसका फायदा ग्रामीण इलाकों के युवकों को मिलेगा. उन्हें प्रमंडल मुख्यालय तक नहीं आना पड़ेगा. सोमवार को डीजीपी राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान का प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनिंग […]

रांची : सिपाही नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा अब प्रखंड स्तर पर होगी. इसका फायदा ग्रामीण इलाकों के युवकों को मिलेगा. उन्हें प्रमंडल मुख्यालय तक नहीं आना पड़ेगा. सोमवार को डीजीपी राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान का प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनिंग कैलेंडर तैयार करने और पुलिस विभाग के लिए खेल नीति तैयार करने का भी निर्णय लिया गया.
इसके लिए जल्द ही सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. जानकारी के मुताबिक बैठक में चर्चा के दौरान तय हुआ कि नयी नियुक्ति नियमावली में लिखित परीक्षा पहले ली जायेगी, जो प्रखंड स्तर पर होगी. इसमें सफल उम्मीदवार ही शारीरिक जांच में शामिल हो पायेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास भी चाहते हैं कि नियुक्तियों को प्रखंड स्तर तक ले जाया जाये. बैठक में पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण पर जोर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि अनुसंधान के प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग कैलेंडर तैयार हो. ट्रेनिंग हजारीबाग के पीटीसी में दी जायेगी. पदाधिकारियों को ट्रेनिंग पर भेजने की जिम्मेदारी सभी पुलिस प्रमंडल के डीआइजी को सौंपी जायेगी.
बैठक में एडीजी मुख्यालय बीबी प्रधान, एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग, एडीजी जैप कमल नयन चौबे, एडीजी सीआइडी एसएन प्रधान, आइजी प्रोविजन अनुराग गुप्ता, आइजी अनिल पाल्टा, जैप के डीआइजी सुमन गुप्ता, स्पेशल ब्रांच के डीआइजी शंभु ठाकुर, डीआइजी कार्मिक रिचर्ड लकड़ा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
नक्सल गतिविधि व अपराध की समीक्षा
डीजीपी ने बैठक में स्पेशल ब्रांच और सीआइडी के अधिकारियों के साथ नक्सली गतिविधि और अपराध की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सीआइडी के अधिकारियों ने कहा कि जिलों में गश्त बढ़ाने की जरूरत है. अपराध की रोक थाम के लिए पुलिस की गश्ती के साथ-साथ जेल से बाहर निकले अपराधियों पर नजर रखी जाये. स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने डीजीपी को राज्य में नक्सली गतिविधि की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें