6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नान दान की पूर्णिमा आज फाल्गुन माह बुधवार से

17 को महाशिवरात्रि, पांच मार्च को होलिका दहन व छह मार्च को होली राजकुमार, रांची स्नान दान की पूर्णिमा मंगलवार को है. इस दिन माघ माह का समापन हो जायेगा. सोमवार की रात 2.01 बजे से पूर्णिमा लग गयी जो मंगलवार की रात 3.38 बजे तक है. डॉ सुनील बम्र्मन ने कहा कि इसी दिन […]

17 को महाशिवरात्रि, पांच मार्च को होलिका दहन व छह मार्च को होली

राजकुमार, रांची

स्नान दान की पूर्णिमा मंगलवार को है. इस दिन माघ माह का समापन हो जायेगा. सोमवार की रात 2.01 बजे से पूर्णिमा लग गयी जो मंगलवार की रात 3.38 बजे तक है. डॉ सुनील बम्र्मन ने कहा कि इसी दिन स्नान दान व व्रत की पूर्णिमा है. इस दिन प्रात: स्नान दान का विशेष महत्व है. गंगा नदी सहित अन्य सहायक नदियों में स्नान दान कर लोग पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन घरों व मंदिरों में भगवान सत्य नारायण स्वामी की कथा सुनने का विशेष महत्व है. वहीं प्रयाग राज में चल रहे एक माह का कल्पवास समाप्त हो जायेगा. इसी दिन माघ माह का अंतिम स्नान भी होगा.

मंगलवार होने के कारण भक्तों को एक साथ कई देवता के पूजन का लाभ मिलेगा. वहीं बुधवार से रंगों का माह फाल्गुन शुरू हो जायेगा. यह हिंदू मास का आखिरी महीना है. कृष्ण पक्ष में द्वितीय तिथि की वृद्धि है. शुक्ल पक्ष में किसी भी तिथि की वृद्धि व क्षय नहीं है. चार मार्च की रात 8.32 बजे से पूर्णिमा लग जायेगी जो गुरुवार पांच मार्च की रात 10.38 बजे तक रहेगी. इसी दिन रात 10.39 बजे से प्रतिपदा लग जायेगी जो शुक्रवार की रात 12.44 बजे तक है. इस कारण इस दिन रंग खेलने के लिए दिन भर वक्त मिलेगा.

फाल्गुन माह के व्रत त्योहार

कृष्ण पक्ष : सात फरवरी संकष्ठी गणोश, 12 फरवरी जानकी जयंती, 14 फरवरी स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 15 विजया एकादशी, 16 प्रदोष व्रत, 17 महाशिवरात्रि, 18 व्रत व स्नान दान की अमावस्या, 19 शुक्ल पक्ष : प्रतिपदा, 20 रामकृष्ण परमहंस जयंती, 22 वैनायकी गणोश चतुर्थी व्रत, 25 कामदा सप्तमी व होला अष्टक आरंभ, एक मार्च : आम्ल की एकादशी, दो मार्च : सोम प्रदोष, पांच स्नान दान की पूर्णिमा व होलिका दहन है. वहीं छह मार्च को होली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें