नयी दिल्ली : कांग्रेस की पंजाब इकाई में नेतृत्व के मुद्दे पर चल रही खींचतान के बीच राहुल गांधी ने आज राज्य के कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की ताकि अगले चुनावों के मद्देनजर पार्टी को फिर से मजबूत स्थिति में लाने के बाबत उनकी राय जानी जा सके.
राहुल ने जिन विधायकों से दो अलग-अलग समूहों में मुलाकात की उनमें से ज्यादातर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच खुली कटुता को जल्द से जल्द खत्म करने की जरुरत पर जोर दिया.
सूत्रों के मुताबिक, कई विधायकों ने प्रदेश इकाई में मजबूत नेतृत्व देने की भी अपील की जिससे ऐसे संकेत मिलते हैं कि पंजाब की राजनीति के केंद्र में अमरिंदर सिंह की वापसी हो सकती है.