मुजफ्फरपुर. इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने में अब और विलंब नहीं होगा. पूर्व मध्य रेलवे फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में ट्रेनों का परिचालन शुरू कर देगा. इसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है. सोनपुर मंडल के अधिकारी मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर का लगातार दौरा कर रहे हैं. सोमवार को मंडल के अधिकारी ने रेलवे पटरी और ओवरहेड वायर का मुआयना किया. इस बीच इलेक्ट्रिक विभाग के इंजीनियर को पुल के नीचे से लटके तार को हटाने का निर्देश दिया. नारायणपुर व मुजफ्फरपुर के बीच बिजली तार का भी निरीक्षण किया गया. मालगाड़ी के इंजन को जोड़ा जायेगामालगाड़ी को लेकर जो पांच इलेक्ट्रिक इंजन नारायणपुर तक आ रहे हैं, उन्हीं इंजनों को अब एक्सप्रेस ट्रेनों में जोड़ चलाया जायेगा. इसके लिए हाजीपुर मुख्यालय में रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. इलेक्ट्रिक इंजन पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे जाने वाली ट्रेनों में लगाया जायेगा. पर्याप्त इलेक्ट्रिक इंजन आने के बाद इसे सवारी गाडि़यों में जोड़ा जायेगा. विभागीय अधिकारियों की मानें तो अभी जो इलेक्ट्रिक इंजन हैं, उसी से काम चलाया जायेगा. ::: बयान :::बरौनी से वाया समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर होते हुए हाजीपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन को लेकर तैयारी चल रही है. इलेक्ट्रिक इंजन आने के बाद इसे धीरे-धीरे सभी ट्रेनों में जोड़ा जायेगा. अरविंद कुमार रजक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
Advertisement
फरवरी के अंतिम सप्ताह से दौड़ सकती है इलेक्ट्रिक ट्रेन
मुजफ्फरपुर. इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने में अब और विलंब नहीं होगा. पूर्व मध्य रेलवे फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में ट्रेनों का परिचालन शुरू कर देगा. इसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है. सोनपुर मंडल के अधिकारी मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर का लगातार दौरा कर रहे हैं. सोमवार को मंडल के अधिकारी ने रेलवे पटरी और ओवरहेड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement