17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय खेलों में दुखद दिन टूटे तैराकी के रिकार्ड

तिरुवनन्तपुरम : राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के चैंपियन निशानेबाज जीतू राय ने 35वें राष्ट्रीय खेलों में आज यहां दो पदक जीतकर अपने अभियान की शुरुआत की जबकि तैराकी में रिकार्ड टूटने का सिलसिला जारी रहा लेकिन प्रतियोगिता के दूसरे दिन युवा नेटबाल खिलाडी की मौत के कारण माहौल गमगीन बना रहा. प्रतियोगिता की दृष्टि से […]

तिरुवनन्तपुरम : राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के चैंपियन निशानेबाज जीतू राय ने 35वें राष्ट्रीय खेलों में आज यहां दो पदक जीतकर अपने अभियान की शुरुआत की जबकि तैराकी में रिकार्ड टूटने का सिलसिला जारी रहा लेकिन प्रतियोगिता के दूसरे दिन युवा नेटबाल खिलाडी की मौत के कारण माहौल गमगीन बना रहा.

प्रतियोगिता की दृष्टि से आज का दिन उत्साहजनक रहा लेकिन महाराष्ट्र के नेटबाल खिलाड़ी 21 वर्षीय मयूरेश पवार की करीबी समुद्र तट पर डूबने के कारण मौत हो गयी. शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि दिल का दौरा पडने से उनकी मौत हुई लेकिन पोस्टमोर्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि शंकुमुगम समुद्र तट पर पानी में गिरने के बाद डूबने से उनकी मौत हुई. इस घटना से महाराष्ट्र की टीम सदमे में है और अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि टीम आगे भी नेटबाल में भाग लेगी या नहीं.

प्रतियोगिता के स्तर पर सेना खेल संवर्धन बोर्ड ने 12 पदक (आठ स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य) पदक लेकर शीर्ष पर है. उसके बाद हरियाणा (सात स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य) और मध्य प्रदेश (पांच स्वर्ण, एक रजत और छह कांस्य) का नंबर आता है.

दूसरे दिन भी तरणताल में रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिला. पुरुषों के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में स्थानीय तैराक सजन प्रकाश ने 15 मिनट 55.78 सेकेंड के नये मीट रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. महिलाओं की 800 मीटर में महाराष्ट्र की आकांक्षा वोहरा ने नौ मिनट 15.30 सेकेंड के साथ नया मीट रिकार्ड बनाया. मध्यप्रदेश की तरफ से खेल रहे संदीप सेजवाल ने पुरुषों की 200 मीटर में दो मिनट 13.53 सेकेंड का समय निकालकर नया रिकार्ड बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें