तसवीर: आशुतोष- बिहार राज्य डाटा इंट्री, कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने किया प्रदर्शन- दो दिन के सामूहिक अवकाश के पहले दिन संघ सदस्यों ने जताया रोष वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार राज्य डाटा इंट्री, कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने दो दिन के सामूहिक अवकाश के पहले दिन सोमवार को प्रदर्शन किया. इसमें संघ की मांगों पर सरकार द्वारा गौर नहीं किये जाने पर रोष जताया गया. ऑपरेटर के अवकाश पर रहने की वजह से कई विभागों में कामकाज प्रभावित रहा. संघ सदस्यों ने जिला पदाधिकारी कार्यालय में मांग पत्र सौंपा. संघ के जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार राय, महासचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष तनवीर के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय के सामने संयुक्त भवन के पार्क में एकजुट हुए. वहां पर उन्होंने सभा की. इसके बाद निरंजन कुमार राय ने बताया कि संघ के कर्मियों के बेल्ट्रान के माध्यम से होने के कारण उनका प्रत्येक छह माह पर सेवा विस्तार किया जाता है. सरकार को इसके लिए एक नियमावली बनाना चाहिए, ताकि पहले से मिल रहे ऑपरेटर के मानदेय में भी कोई वृद्धि नहीं करनी होगी. वर्तमान व्यवस्था में कई जगह बिचौलियों को मानदेय से कुछ कमाने का मौका मिल जाता है. संघ ने जिला पदाधिकारी कार्यालय में भी अपना मांग पत्र सौंपा. इस मौके पर पशुपालन विभाग में ऑपरेटर पद पर तैनात दीपक कुमार, ललिता कुमारी, मुकेश कुमार सिन्हा, पवन कुमार पांडेय, शिव कुमार घोष, भविष्य निधि के निरंजन कुमार पंडित, रंजीत कुमार,नंदन कुमार, जन शिकायत कोषांग के अजीत कुमार झा, रामपुकार, वाणिज्य कर के राजीव रंजन, आनंद कुमार, डीपीआरओ के अंजार आलम आदि उपस्थित थे.
अवकाश पर रहे डाटा इंट्री आपरेटर, कई विभागों मंे काम काज हुआ प्रभावित
तसवीर: आशुतोष- बिहार राज्य डाटा इंट्री, कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने किया प्रदर्शन- दो दिन के सामूहिक अवकाश के पहले दिन संघ सदस्यों ने जताया रोष वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार राज्य डाटा इंट्री, कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने दो दिन के सामूहिक अवकाश के पहले दिन सोमवार को प्रदर्शन किया. इसमें संघ की मांगों पर सरकार द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement