13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन की सामूहिक अवकाश पर बेल्ट्रॉन कर्मी

फोटो नंबर-13 प्रदर्शन करते कर्मी डुमरा : बेल्ट्रॉन की माध्यम से विभिन्न कार्यालयों में संविदा पर नियुक्त डाटा-इंट्री व कंप्यूटर ऑपरेटर के अलावा आशुलिपिक व प्रोग्रामर सोमवार से दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गये है. कर्मी सेवा शर्त के गठन व नौकरी की गारंटी की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश पर है. कर्मियों का […]

फोटो नंबर-13 प्रदर्शन करते कर्मी डुमरा : बेल्ट्रॉन की माध्यम से विभिन्न कार्यालयों में संविदा पर नियुक्त डाटा-इंट्री व कंप्यूटर ऑपरेटर के अलावा आशुलिपिक व प्रोग्रामर सोमवार से दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गये है. कर्मी सेवा शर्त के गठन व नौकरी की गारंटी की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश पर है. कर्मियों का कहना है कि वे करीब 10 वर्षों से विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत है, पर अब तक न तो उनके नियोजन को स्वीकृत किया गया है और न ही उनके लिए कोई नियमावली बना है. समुचित राशि का भुगतान भी नहीं होता है. महंगाई के अनुसार मानदेय में वृद्धि नहीं की जा रही है. उन्हें कभी भी बिना किसी कारण व पूर्व सूचना के काम से हटा दिया जाता है. — चार सूत्री है मांग बिहार राज्य डाटा इंट्री/कंप्यूटर संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार, सचिव नवनीत कुमार व मीडिया प्रभारी निशेष कुमार ने बताया कि चार सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल किया गया है. मांगों में 60 वर्षों तक की सेवा करने की मांग भी शामिल है. इधर, हड़ताल के चलते जिला परिवहन कार्यालय, सेल टैक्स, जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला पशु पालन कार्यालय, जिला सहकारिता कार्यालय, जिला भविष्य निधि कार्यालय के अलावा प्रखंड व अंचलों के कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें