22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरवाड़ी के महंत को बांध कर की लूटपाट

अष्टधातु की तीन मूर्तियां, पांच चांदी के मुकुट, दो मोबाइल, पीतल के बरतन, कपड़े व 15 हजार नकद लूटे 30 हथियाबंद लोग ठाकुरबाड़ी के मुख्य दरवाजे को तोड़ कर घुसे थे अंदर विरोध करने पर बंदूक के बट से मार कर किया घायलतसवीर-घटना के बाद जानकारी देते महंततसवीर-13बीहट़ सिमरिया दो पंचायत स्थित पहाड़ी बाबा ठाकुरबाड़ी […]

अष्टधातु की तीन मूर्तियां, पांच चांदी के मुकुट, दो मोबाइल, पीतल के बरतन, कपड़े व 15 हजार नकद लूटे 30 हथियाबंद लोग ठाकुरबाड़ी के मुख्य दरवाजे को तोड़ कर घुसे थे अंदर विरोध करने पर बंदूक के बट से मार कर किया घायलतसवीर-घटना के बाद जानकारी देते महंततसवीर-13बीहट़ सिमरिया दो पंचायत स्थित पहाड़ी बाबा ठाकुरबाड़ी में रविवार की देर रात हथियार से लैस अपराधियों ने प्रवेश कर महंत को कब्जे में ले लिया. इसके बाद अपराधियों ने महंत अवध दास एवं उनके चेले रमेश दास को बांध कर ठाकुरबाड़ी में लूटपाट की. विरोध करने पर अपराधियों ने धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में महंत ने बताया कि करीब 30 की संख्या में आये हथियाबंद लोगों ने ठाकुरबाड़ी के मुख्य दरवाजे को तोड़ कर अंदर घुस गया. इसके बाद मारपीट करते हुए दोनों को बांध दिया. फिर अष्टधातु की तीन मूर्तियां, पांच चांदी के मुकुट, दो मोबाइल, साइकिल एवं पीतल के बरतन, कपड़े सहित बक्से को तोड़ कर उसमें रखे 15 हजार नकद लूट कर चलते बने. घायल महंत ने रात में ही सिमरिया दो के सरपंच अनिल कुमार विद्यार्थी के घर जाकर घटना की जानकारी दी. सरपंच की सूचना पर चकिया थाने के एएसआइ राजकिशोर सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. घटना का कारण ठाकुरबाड़ी की जमीन और उसके वर्चस्व को बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के बाद आस-पास के क्षेत्रों में भी दहशत देखी जा रही है. चकिया थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें