17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को जानो अभियान चलायेगा भाविप

संवाददाता, दुमकाभारत विकास परिषद् की दुमका जिला इकाई द्वारा पूरे जिले के विभिन्न विद्यालयों-महाविद्यालयों में ‘भारत को जानो’ अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता-प्रतिस्पर्द्धा की भावना विकसित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. यह निर्णय अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई […]

संवाददाता, दुमकाभारत विकास परिषद् की दुमका जिला इकाई द्वारा पूरे जिले के विभिन्न विद्यालयों-महाविद्यालयों में ‘भारत को जानो’ अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता-प्रतिस्पर्द्धा की भावना विकसित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. यह निर्णय अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई परिषद् की बैठक में लिया गया. बैठक में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ अरबिंद कुमार ने उपराजधानी में मार्च महीने में पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कराने का सुझाव दिया. कार्यक्रम का स्वरूप तय करते हुए इसमें राष्ट्रीय स्तर के पर्यावरणविदों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. मलूटी पंचायत को गोद लें जनप्रतिनिधिभारत विकास परिषद् की इस बैठक में कई सदस्यों ने मलूटी की झांकी को राष्ट्रीय स्तर पर मिले सम्मान पर खुशी जतायी तथा इस पंचायत को लोकसभा अथवा राज्यसभा सांसद द्वारा गोद लिए जाने का अनुरोध किया गया, ताकि गांव का समग्र विकास हो सके.बैठक में यह सभी थे मौजूदबैठक में संरक्षक कमलेश्वरी प्रसाद सिंह, सचिव अनहद लाल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र नारायण प्रसाद, प्रो प्रशांत, डॉ अरविंद कुमार, डॉ शंभु कुमार सिंह, जगन्नाथ गुप्ता, महेश प्रसाद साह, हेमजीत कुमार दत्ता, संदीप कुमार जय बमबम आदि ने अपने विचारों को रखा तथा परिषद् के लिए अगले छह माह की कार्ययोजना को लेकर अपना सुझाव दिया.——————-फोटो// 2 दुमका 09बैठक में मौजूद भारत विकास परिषद् के सदस्यगण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें