10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपने देखना छोड़े इंग्लैंड : जॉनसन

पर्थ : इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में प्रभावी वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा कि इंग्लैंड टीम सपने देख रही है कि विश्व कप के पहले मुकाबले में उन पर दबाव नहीं होगा. एक महीने बाद टीम में लौटे जानसन ने 112 रन देकर […]

पर्थ : इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में प्रभावी वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा कि इंग्लैंड टीम सपने देख रही है कि विश्व कप के पहले मुकाबले में उन पर दबाव नहीं होगा.

एक महीने बाद टीम में लौटे जानसन ने 112 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 112 रन से हराकर खिताब जीता. इंग्लैंड के कप्तान ईयोन मोर्गन ने कल कहा था कि विश्व कप के पहले मैच में जब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा तो दबाव मेजबान पर होगा.

जानसन ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा , सभी टीमें दबाव में है. यह विश्व कप है. इंग्लैंड यदि सोच रहा है कि वह दबाव में नहीं होगा तो वह सपना देख रहा है. उन्होंने कहा , यह नाकआउट है और आपको हर मैच जीतना है. हम सभी मैच जीतने की कोशिश करेंगे. मेजबान होने के नाते हम पर अधिक दबाव होगा लेकिन हम उसके लिये तैयार हैं.
जानसन ने कहा कि वह सिर्फ एक टीम पर फोकस नहीं कर रहे हैं बल्कि हर टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा , किसी भी टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना अच्छा लगता है. मेरा काम तेज और आक्रामक गेंदबाजी करके विकेट लेना है. मैं और क्रिकेट खेलना चाहता हूं और जितना ज्यादा खेलूंगा, बेहतर महसूस करुंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें