नयी दिल्ली : गैरमान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख और एनसीपी नेता शरद पवार से क्रिकेट बोर्ड के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद के लिये चुनाव लड़ने का आग्रह किया.
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद में याचिकाकर्ता वर्मा ने ही एन श्रीनिवासन गुट को अदालत में घसीटा जिसके कारण आईसीसी चेयरमैन को उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई चुनावों में भाग लेने से रोक दिया था. वर्मा ने पीटीआई से कहा, मैंने पवार से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. बीसीसीआई डूबता जहाज है और केवल वही इसको नया जीवन दे सकते हैं क्योंकि उन्हें प्रशासन का व्यापक अनुभव है और एक अधिकारी के रुप में ईमानदार हैं.