22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति सुजुकी की बिक्री बिछले साल के मुकाबले 14 प्रतिशत बढी

नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री जनवरी 2015 के दौरान 13.9 प्रतिशत बढकर 1,16,606 वाहनों की रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,02,416 वाहनों की थी. मारुति ने कहा कि बीते माह के दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 9.3 प्रतिशत बढकर 1,05,559 […]

नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री जनवरी 2015 के दौरान 13.9 प्रतिशत बढकर 1,16,606 वाहनों की रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,02,416 वाहनों की थी.
मारुति ने कहा कि बीते माह के दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 9.3 प्रतिशत बढकर 1,05,559 वाहनों की रही जो जनवरी 2014 में 96,569 वाहनों की थी.
कंपनी ने कहा कि ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 7.3 प्रतिशत घटकर 35,750 इकाई रह गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 38,565 इकाई थी.
मारुति ने कहा कि स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज और डिजायर जैसे काम्पैक्ट खंड की बिक्री 7.5 प्रतिशत बढकर 45,881 इकाई रही जो पिछले साल जनवरी में 42,669 इकाई थी.
कंपनी कहा कि काम्पैक्ट सीडान डिजायर टुअर की बिक्री 33 प्रतिशत बढकर 1,378 इकाई हो गई जो जनवरी 2014 में 1,036 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह के दौरान उसका निर्यात 88.9 प्रतिशत बढकर 11,047 इकाई रहा जो पिछले साल जनवरी में 5,847 इकाई था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें