10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जगमगायेंगी सभी हाइमास्ट लाइटें

निजी हाथों में सौंपी जायेगी हाइमास्ट लाइटों की देखरेख रांची. रांची नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न चौक-चौराहों, बस स्टैंडों व अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर लगायी गयी हाइमास्ट लाइटें अब जगमगायेंगी. नगर निगम इन लाइटों की मरम्मत व देखरेख का काम निजी हाथों में सौंपेगा. लाइट मरम्मत के लिए निगम टेंडर निकालने की तैयारी में है. […]

निजी हाथों में सौंपी जायेगी हाइमास्ट लाइटों की देखरेख
रांची. रांची नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न चौक-चौराहों, बस स्टैंडों व अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर लगायी गयी हाइमास्ट लाइटें अब जगमगायेंगी. नगर निगम इन लाइटों की मरम्मत व देखरेख का काम निजी हाथों में सौंपेगा. लाइट मरम्मत के लिए निगम टेंडर निकालने की तैयारी में है. टेंडर में चयनित एजेंसी को हाइमास्ट लाइट पर विज्ञापन लगाने का अधिकार रहेगा.
40 में से मात्र 14 लाइटें ही जलती हैं : रांची नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में 40 हाइमास्ट लाइटें स्थित हैं. इनमें से 14 लाइटें ही जलती हैं. कांके रोड, राजभवन, कचहरी चौक, अलबर्ट एक्का चौक व अरगोड़ा चौक की ही लाइट रात में जलती है. कांटा टोली चौक, काली मंदिर चौक, करबला चौक, किशोरी यादव चौक, राजभवन के पास, कोकर चौक, खादगढ़ा बस स्टैंड, पिस्का मोड़, रातू रोड बस स्टैंड, रातू रोड , हरमू, करमटोली , बूटी मोड़ चौक, लालपुर, निर्मल महतो चौक की लाइटें खराब पड़ी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें