गाजियाबाद : दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत का दावा करते हुए केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने आज कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनावों में भी जीत हासिल करेगी.
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनावों में शानदार जीत हासिल करेगी और 2016 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी जीतेगी.
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में पूर्व थलसेनाध्यक्ष सिंह ने कहा कि प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के वादे के अनुरुप पूर्व सैनिकों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना जल्द लागू की जाएगी.