19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल समागम में गावां ने लहराया परचम

पंाच प्रथम समेत कुल दस पुरस्कार जीते, बीआरसी में भव्य स्वागत चित्र परिचय- 13 – गावां बीआरसी में पुरस्कृत छात्र छात्राएं गावां. जिला स्तरीय बाल समागम में गावां प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने पांच प्रथम पुरस्कार के साथ कुल दस पुरस्कार लाकर यह साबित कर दिया है कि आज भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की […]

पंाच प्रथम समेत कुल दस पुरस्कार जीते, बीआरसी में भव्य स्वागत चित्र परिचय- 13 – गावां बीआरसी में पुरस्कृत छात्र छात्राएं गावां. जिला स्तरीय बाल समागम में गावां प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने पांच प्रथम पुरस्कार के साथ कुल दस पुरस्कार लाकर यह साबित कर दिया है कि आज भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. रविवार को जिले से पुरस्कार लेकर लौटे छात्र-छात्राओं का गावां बीआरसी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. जिले में आयोजित प्रतियोगिता में मवि सेरूआ के जहांगीर आलम लम्बी कूद में, मवि बादीडीह की बालिका गु्रप में लीला कुमारी 400 मी0 दौड़ में, मवि माल्डा का पीयूष कुमार गुप्ता चित्रकला में, पुरूष वर्ग के वाद-विवाद में निपुन कुमार चौधरी व महिला वर्ग में सोनी नगमा ने प्रथम स्थान लाकर जिले में गावां प्रखंड का मान बढ़ाया. इसके अलावा 200 मीटर दौड़ में संदीप कुमार, 800 मीटर दौड़ में मनीष कुमार, निबंध में रूबी कुमारी व रानी कुमारी ने भी उक्त प्रतियोगिता में क्रमश: द्वितीय व तृतीय पुरस्कार लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया. बीआरसी में बीपीओ दिलीप कुमार, केजीबीभी की शिक्षिका ममता श्रीवास्तव, निरूपमा कुमारी, शिक्षक विनोद कुमार चौधरी, रतन कुमार, अनिल कुमार आदि ने बच्चों का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें