पानापुर (सारण). थाना क्षेत्र के सरौजा भगवानपुर गांव में गंडक नदी के किनारे गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे 45 वर्षीय एक व्यक्ति की अपराधियों ने एक धारदार हथियार से गोद कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी लोगों को रविवार की सुबह तब लगी, जब ग्रामीण शौच के लिए बांध के किनारे गये. मृत व्यक्ति की पहचान चिंतामनपुर गांव निवासी हीरालाल कुंवर उर्फ बदरी कुंवर के रूप में की गयी, जो नदी किनारे झोंपड़ी बना कर नीलगायों से गेहूं की फसलों की रखवाली करता था. हत्या की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया एवं देखते-ही-देखते वहां हजारों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. सूचना पाकर स्थानीय थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक गेहूं के खेत में ताजा खून एवं पाउच की कुछ बोतलें पड़ी थीं, जिससे पुलिस को अंदेशा है कि रविवार की अहले सुबह अपराधियों ने उनकी हत्या की है.
फसल की रखवाली कर रहे एक व्यक्ति की हत्या
पानापुर (सारण). थाना क्षेत्र के सरौजा भगवानपुर गांव में गंडक नदी के किनारे गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे 45 वर्षीय एक व्यक्ति की अपराधियों ने एक धारदार हथियार से गोद कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी लोगों को रविवार की सुबह तब लगी, जब ग्रामीण शौच के लिए बांध के किनारे गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement