21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी हाई स्कूल में बनेगा मिनी स्टेडियम : मंत्री

फोटो::::::::मंत्री ने 32 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया उद्घाटन कुढ़नी. लघु सिंचाई मंत्री मनोज कुशवाहा ने रविवार को कुढ़नी हाई स्कूल में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कुढ़नी में सड़क व पुल पुलियों का जाल बिछाया जा रहा है. इतना काम राज्य के किसी भी विधान सभा क्षेत्र में […]

फोटो::::::::मंत्री ने 32 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया उद्घाटन कुढ़नी. लघु सिंचाई मंत्री मनोज कुशवाहा ने रविवार को कुढ़नी हाई स्कूल में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कुढ़नी में सड़क व पुल पुलियों का जाल बिछाया जा रहा है. इतना काम राज्य के किसी भी विधान सभा क्षेत्र में नहीं हुआ है. मंत्री पीएचसी परिसर में एक करोड़ 79 लाख की लागत ने निर्मित 32 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि कुढ़नी बेहतर चिकित्सा व शिक्षा के लिए संकल्पित हैं. शीघ्र ही भारत का छठा व बिहार का पहला हेल्थ रिसर्च सेंटर भी खुलेगा. मौके पर सीएस डॉ ज्ञान भूषण, पीएचसी प्रभारी डॉ योगेंद्र राम, प्रमुख बबीता देवी, उप प्रमुख मो अली रजा, बीडीओ संजीव कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सहित कई लोग मौजूद थे. मंत्री को ज्ञापन सौंपा उद्घाटन के बाद मंत्री को मीटर रीडर एनएससी पर्यवेक्षकों ने ज्ञापन सौंपा. जिसमें बगैर पूर्व सूचना के हटाये गए 80 रीडर व पर्यवेक्षकों के पुन: बहाली की गुहार लगायी गयी. मौके पर रवींद्र कुमार सिंह, सुधी कुमार सिंह, सुजीत कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे. वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने स्थायीकरण व वेतनमान की मांग की. मंत्री ने मामला विधान सभा में उठाने का आश्वासन दिया. मौके पर अंचला कुमारी मीना कुमारी, चंदा सहित कई मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें