प्रतिनिधि , मुंगेर जिले में अफसरशाही एवं रिश्वतखोरी से आम जनता ही नहीं बल्कि सत्तारूढ़ जदयू के नेता भी परेशान हैं. तभी तो जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. जसीम उद्दीन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस पर विराम लगाने की मांग की है. मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास की बात करती है. वहीं दूसरी ओर राज्य के छोटे से बड़े पदाधिकारी अन्याय के साथ विनाश कार्य कर बिहार सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. गरीबों का खून चूस रहे हैं. बिहार में आलम यह है कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में बिना रिश्वत के कार्य नहीं हो रहा है. आचरण प्रमाण पत्र हो या पासपोर्ट सत्यापन की बात, बिना चढ़ावा के कोई कार्य नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि डीएम और सीएम के जनता दरबार में भी लोग शिकायत करते हैं पर कार्रवाई नहीं होती है. जिसके कारण आम लोगों का सोच सरकार के प्रति नकारात्मक बन रहा है. जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिला. अगर वक्त रहते इन तमाम मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया तो सरकार से लोगों का विश्वास उठ जायेगा.
BREAKING NEWS
रिश्वतखोरी से परेशान जदयू नेता ने सीएम से लगायी गुहार
प्रतिनिधि , मुंगेर जिले में अफसरशाही एवं रिश्वतखोरी से आम जनता ही नहीं बल्कि सत्तारूढ़ जदयू के नेता भी परेशान हैं. तभी तो जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. जसीम उद्दीन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस पर विराम लगाने की मांग की है. मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement