14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद पप्पू यादव के काफिले पर हमले का प्रयास

-हवाई फायरिंग करते फरार हुए लाल बोलेरो पर सवार लोग-सरसी व बनमनखी थाना के बीच हुआ हमला-सांसद ने सरसी थानाध्यक्ष को दी जानकारीप्रतिनिधि, पूर्णियारविवार की देर संध्या करीब आठ बजे मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के काफिले के बीच लाल रंग की एक बोलेरो पर सवार असामाजिक तत्वों ने हमले का प्रयास […]

-हवाई फायरिंग करते फरार हुए लाल बोलेरो पर सवार लोग-सरसी व बनमनखी थाना के बीच हुआ हमला-सांसद ने सरसी थानाध्यक्ष को दी जानकारीप्रतिनिधि, पूर्णियारविवार की देर संध्या करीब आठ बजे मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के काफिले के बीच लाल रंग की एक बोलेरो पर सवार असामाजिक तत्वों ने हमले का प्रयास किया. हालांकि सांसद श्री यादव बाल-बाल बच गये. घटना पूर्णिया-बनमनखी मुख्य मार्ग पर सरसी व बनमनखी थाना के बीच घटी बतायी जाती है.सांसद श्री यादव ने दूरभाष पर बताया कि वे बंगाल के चकुलिया विधानसभा के विधायक इमरान अली उर्फ विक्टर के यहां से एक क्रिकेट के कार्यक्रम से लौट कर आ रहे थे. पूर्णिया होते हुए वे सहरसा की ओर जा रहे थे. सरसी के बाद बनमनखी के समीप उनके काफिले के बीच एक लाल रंग की अजनबी बोलेरो घुस गयी. इस बीच पीछेवाली गाड़ी से लोगों ने जब वायरलेस से श्री यादव को जानकारी दी, तब तक सभी गाडि़यां रोक दी गयी. इस आनन-फानन में अजनबी लाल रंग की बोलेरो ने उनकी तीसरे नंबर की गाड़ी को जोरदार ढंग से ठोकर मार दी, जिससे सांसद के काफिले की एक गाड़ी गड्ढे में चली गयी. सांसद श्री यादव ने बताया कि जब उनका काफिला लाल गाड़ी की ओर लपका, वैसे ही लाल बोलेरो सरसी की ओर फायरिंग करते हुए वापस हो गयी. सांसद श्री यादव ने बताया कि इस घटना की जानकारी सरसी थानाध्यक्ष को दे दी गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें