मामला सिमरिया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका काप्रतिनिधि, बौंसी आये दिन साइबर क्राइम के मामले देखे जा रहे हैं. जालसाजी कर एटीएम से पैसे निकालने का मामला हर दिन प्रकाश में आ रहा है. ऐसा ही ठगी का मामला प्रखंड के सिमरिया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका मीना कुमारी के साथ हुआ है. गज्जर निवासी शिक्षिका के एटीएम से अवैध तरीके से 35 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. जब तक इस बात की जानकारी शिक्षिका को हुई, तब तक उनके खाते से 35 हजार की निकासी हो चुकी थी. शिक्षिका ने बताया कि 29 जनवरी को बौंसी की एसबीआइ शाखा में वह रुपये निकालने के लिए एटीएम गयीं. कार्ड डालने के बाद वह लॉक बता रहा था. जब उन्होंने प्रबंधक को बताया, तो उन्होने हेल्पलाइन से बात करने की बात कही. हेल्पलाइन ने 36 घंटे के बाद पैसा निकालने की बात कही. शिक्षिका ने बताया कि उनकी बेटी की शादी थी, इसलिए रुपये की आवश्यकता थी. जब उन्होंने चेक से रुपये निकालना चाहा एवं फार्म भरकर दिया, तो उनके एकाउंट में रखे करीब 15 हजार रुपये भी निकल चुके थे. इसके पूर्व खाता अपडेट करने पर रुपये थे. उनके खाते से 9 जनवरी से ही पैसा निकला जा रहा था, जो गया एवं पटना के एटीएम से निकल रहा था. प्रबंधक से शिकायत करने पर उन्होंने मुझे थाने जाने की सलाह दी. इस संबंध में बैंक प्रबंधक राजीव कुमार दुबे ने बताया कि दो माह पूर्व ही शिक्षिका के एटीएम को दूसरे व्यक्ति ने ले लिया था, जो बार – बार रुपये की निकासी कर रहा था. हालांकि अब उनकेएटीएम को बंद करा दिया गया है और वीडियो फुटेज से जांच की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला थाने मेंं आवेदन अगर दिया जाता है, तो कार्रवाई की जायेगी.
शिक्षिका को पता नहीं, खाते से निकल गये 35 हजार
मामला सिमरिया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका काप्रतिनिधि, बौंसी आये दिन साइबर क्राइम के मामले देखे जा रहे हैं. जालसाजी कर एटीएम से पैसे निकालने का मामला हर दिन प्रकाश में आ रहा है. ऐसा ही ठगी का मामला प्रखंड के सिमरिया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका मीना कुमारी के साथ हुआ है. गज्जर निवासी शिक्षिका के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement