प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत बड़कीटाड़ गांव (मथुरापुर) स्थित हलदिया-बरौनी पाइप लाइन से हजारों लीटर डीजल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में दिनेश कुमार (प्रबंधक, बरौनी कानपुर पाइपलाइन) ने एक फरवरी को जसीडीह थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ तेल चोरी करने की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि बड़कीटाड़ होकर पास किया तेल पाइप से दो दिन पूर्व अज्ञात लोगों ने पाइप में छेद कर दिया. इसके बाद भल्व व पाइप लगा कर करीब 12 हजार लीटर (एक टैंकर) डीजल की चोरी कर ली. उधर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि प्रबंधक दिनेश कुमार के द्वारा तेल चोरी होने की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारियों व बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. साथ ही उक्त स्थान से भल्व व कई मीटर पाइप आदि (तेल चोरी करने में प्रयोग किया गया) जब्त किया. साथ ही कंपनी की टीम द्वारा छेद किये गये पाइप को ठीक कराया गया. उन्होंने कहा कि तेल चोरी को लेकर थाना कांड संख्या-26/15 दर्ज कर अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया. साथ ही तेल चोरी में संलिप्त गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को ले कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो इसके पहले 2014 में थाना क्षेत्र के बैहरूकी जंगल होकर पास किया गया पाइप लाइन से हजारों लीटर क्रूड तेल की चोरी हुई थी.
BREAKING NEWS
जसीडीह के बड़कीटाड़ पाइन लाइन से हजारों लीटर डीजल की चोरी
प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत बड़कीटाड़ गांव (मथुरापुर) स्थित हलदिया-बरौनी पाइप लाइन से हजारों लीटर डीजल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में दिनेश कुमार (प्रबंधक, बरौनी कानपुर पाइपलाइन) ने एक फरवरी को जसीडीह थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ तेल चोरी करने की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement