12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण डाक सेवक संघ की बैठक

ताजपुर. स्थानीय डीएमएस स्कूल परिसर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की बैठक अध्यक्ष केदार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन एवं समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया. संगठन के मजबूती के लिये सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से डाक सेवकों के एवजी को रविवार […]

ताजपुर. स्थानीय डीएमएस स्कूल परिसर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की बैठक अध्यक्ष केदार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन एवं समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया. संगठन के मजबूती के लिये सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से डाक सेवकों के एवजी को रविवार एवं छुट्टी के दिन का वेतन काटने एवं बकाये एरियर के भुगतान में विलंब होने पर गहरा क्षोभ प्रकट किया. साथ ही केंद्र सरकार एवं डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों के लिये सातवें वेतन आयोग की जगह न्यायिक समिति के गठन में अनावश्यक विलंब करने पर दोरंगी नीति पर चलने का आरोप लगाया. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 10 मार्च से हड़ताल पर जाने की बातें भी कही. साथ ही 10 फरवरी को विभिन्न मांगों का लेकर प्रमंडलीय मुख्यालय पर धरना का आयोजन किया जायेगा. मौके पर सहायक सचिव विश्वनाथ महतो, अवघेश कुमार सिंह, मुक्ति नाथ गिरि, सरोज गिरि, ऋषि पटेल, राकेश कुमार, राघवेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें