10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट कल से शुरू, तैयारी पूरी

फोटो-05,06कैप्सन- साइड बॉक्स का हो रहा निर्माण, तैयारी में जुटे समिति सदस्यप्रतिनिधि, सुपौलआमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 को लेकर आयोजन समिति द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में पीच तैयार करने सहित अन्य तैयारियां पूरी की जा रही हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ तीन फरवरी को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जायेगा. सेमी फाइनल मुकाबले […]

फोटो-05,06कैप्सन- साइड बॉक्स का हो रहा निर्माण, तैयारी में जुटे समिति सदस्यप्रतिनिधि, सुपौलआमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 को लेकर आयोजन समिति द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में पीच तैयार करने सहित अन्य तैयारियां पूरी की जा रही हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ तीन फरवरी को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जायेगा. सेमी फाइनल मुकाबले पांच और आठ मार्च को खेले जायेंगे. आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट में कलकत्ता, पटना, भोजपुर, जमशेदपुर, इलाहाबाद, रांची, गया व सुपौल की टीम हिस्सा ले रही है. जिसमें चार-चार टीमों का दो ग्रुप बनाया गया है. बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को 01 लाख, उप विजेता टीम को 50 हजार तथा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 21 हजार रुपये दिया जायेगा. मैन ऑफ द मैच सहित चौके व छक्के लगाने वाले खिलाडि़यों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. टूर्नामेंट का शुभारंभ डीएम एलपी चौहान व एसपी पंकज कुमार राज करेंगेे. खिलाडि़यों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गयी है. मैदान पर मैच का आनंद उठाने हेतु विशिष्ट अतिथियों के लिए विशेष पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में राजा चौधरी, राजा कामत, महेश देव, सुनील सिंह, विजय आनंद, विजय मेहरा, शंकर मंडल, मुकेश पोद्दार, विनोद कामत, मो हीरा, राहुल कुमार, विनय कुमार सिंह, चंदन भगत, अशोक गुप्ता लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें