फोटो माधव – हाई कोर्ट के निर्देश पर लगी बाल लोक अदालत- करीब 90 किशोर हुए अपने ऊपर लगाये आरोप से मुक्त – किशोर के साथ अभिभावकों की भी हुई काउंसलिंग संवाददाता, मुजफ्फरपुरहाईकोर्ट के निर्देश पर शनिवार को सिकंदरपुर स्थित रिमांड होम में जिला जज व सीजेएम के निर्देशन में बाल लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें लगभग सौ मामलों की सुनवाई हुई. जिसमें 75 मामलों का निष्पादन कर 90 किशोर को आरोप मुक्त किया गया. सभी मामलों की सुनवाई जेजेबी (किशोर न्याय परिषद) के प्रधान दंडाधिकारी विरेंद्र कुमार चौबे, सदस्य गुंजन कुमारी व संजीव कुमार की देखरेख में की गई. सुनवाई के दौरान आरोपित किशोरों की काउंसेलिंग की गई. उनके अभिभावकों को भी बताया गया कि वह अपने बच्चे पर ध्यान दें, ताकि वह रास्ता ना भटके. वहीं किशोरों को आगे से ऐसी गलती दोबारा ना करने की हिदायत दी गई. लोक अदालत में किशोरों के बयान पर मामूली अपराध मारपीट, चोरी, गाली-ग्लौज, छिनतई आदि मामलों की सुनवाई की गई. कई मामलों में दोनों पक्ष के लोग नहीं पहुंचे थे. तो कुछ मामलों में कागजात लेकर किशोर के परिजन नहीं पहुंचे थे. करीब दो सौ केस के आरोपित को नोटिस भेजा गया था. कुछ मामलों में किशोर ने अपनी संल्पिता स्वीकारी तो कई मामलों में किशोर ने खुद को निर्दोष बताते हुए दूसरों के कारण फंसने की बात कही. प्रधान दंडाधिकारी बीके चौबे ने कहा कि बाल लोक अदालत का उद्देश्य किशोरों को केस से मुक्त कर उन्हें समाज में बेहतर जीवन व्यतीत करने का अवसर देना था.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाल लोक अदालत में 75 मामलों का निबटारा
फोटो माधव – हाई कोर्ट के निर्देश पर लगी बाल लोक अदालत- करीब 90 किशोर हुए अपने ऊपर लगाये आरोप से मुक्त – किशोर के साथ अभिभावकों की भी हुई काउंसलिंग संवाददाता, मुजफ्फरपुरहाईकोर्ट के निर्देश पर शनिवार को सिकंदरपुर स्थित रिमांड होम में जिला जज व सीजेएम के निर्देशन में बाल लोक अदालत का आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement