14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरटांड़ में पुलिसकर्मी को अस्तुरा मारा

धनबाद: बरटांड़ में जय प्रकाश पाठक नामक पुलिस कांस्टेबल पर उस्तरा से हमला किया गया. उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. जख्मी कांस्टेबल चाईबासा जिला बल में पोस्टेड है. अभी जैप वन रांची में ट्रेंनिंग ले रहा है. जानकारी के अनुसार जय प्रकाश नगर गली नंबर छह में कांस्टेबल के पिता रहते हैं. […]

धनबाद: बरटांड़ में जय प्रकाश पाठक नामक पुलिस कांस्टेबल पर उस्तरा से हमला किया गया. उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. जख्मी कांस्टेबल चाईबासा जिला बल में पोस्टेड है. अभी जैप वन रांची में ट्रेंनिंग ले रहा है. जानकारी के अनुसार जय प्रकाश नगर गली नंबर छह में कांस्टेबल के पिता रहते हैं.

इस मुहल्ले के अपने दोस्त राजेश सिंह के साथ जय प्रकाश बरटांड़ दुर्गा मंदिर के समीप सड़क किनारे शाम सात बजे बातचीत कर रहा था.

तीन-चार युवक आये और राजेश पर अस्तुरा से वार किया. अस्तुरा उसके गले में लगा. गला से खून बहने लगा. हमलावर युवक भाग निकले. आनन-फानन में कांस्टेबल को निकट के अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही धनबाद थानेदार मौके पर पहुंचे व छानबीन की.

कांस्टेबल का बयान दर्ज किया. उसने विशुनपुर के रवि सिंह व अन्य युवकों पर आरोप लगाया है. रवि पुलिस से मारपीट व हथियार छीनने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. निजीअस्पताल में जख्मी कांस्टेबल का इलाज करने के बजाय पीएमसीएच ले जाने को कहा जाने लगा. मौके पर पहुंचे धनबाद थानेदार की फटकार के बाद इलाज शुरू हो सका. थानेदार ने कांस्टेबल के दोस्त राजेश से घटना के कारण व अस्तुरा मारने वालों के बारे में जानकारी लेनी चाही तो वह बरगलाने लगा. पुलिस की सख्ती के बाद उसने कहा कि रवि से पुरानी अदावत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें