इस मुहल्ले के अपने दोस्त राजेश सिंह के साथ जय प्रकाश बरटांड़ दुर्गा मंदिर के समीप सड़क किनारे शाम सात बजे बातचीत कर रहा था.
तीन-चार युवक आये और राजेश पर अस्तुरा से वार किया. अस्तुरा उसके गले में लगा. गला से खून बहने लगा. हमलावर युवक भाग निकले. आनन-फानन में कांस्टेबल को निकट के अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही धनबाद थानेदार मौके पर पहुंचे व छानबीन की.
कांस्टेबल का बयान दर्ज किया. उसने विशुनपुर के रवि सिंह व अन्य युवकों पर आरोप लगाया है. रवि पुलिस से मारपीट व हथियार छीनने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. निजीअस्पताल में जख्मी कांस्टेबल का इलाज करने के बजाय पीएमसीएच ले जाने को कहा जाने लगा. मौके पर पहुंचे धनबाद थानेदार की फटकार के बाद इलाज शुरू हो सका. थानेदार ने कांस्टेबल के दोस्त राजेश से घटना के कारण व अस्तुरा मारने वालों के बारे में जानकारी लेनी चाही तो वह बरगलाने लगा. पुलिस की सख्ती के बाद उसने कहा कि रवि से पुरानी अदावत है.