कोलाकाता: यदि हर कोई सफाई का अभियान अपने घर से शुरू करे, तो गंगा अपने आप ही साफ हो जायेगी. शनिवार को मटियाबुर्ज के फतेहपुर हिंदी नागरी प्रचारक विद्यालय में आयोजित लाइव गंगा कैंपेन में छात्र-छात्रओं को संबोधित करते हुए उक्त बातें स्कूल के पूर्व सचिव हीरा लाल गुप्ता ने कहीं.
इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गंगा के हित में ही देश का हित छिपा हुआ है. गंगा के सफाई अभियान में बच्चे अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. श्री गुप्ता ने प्रभात खबर और गंगा मिशन के बैनर के तले चल रहे इस कार्यक्रम सराहना की.
लाइव गंगा कैंपेन के तहत शनिवार को आयोजित प्रश्नोत्तरी में अलकनंदा विजेता और नंदाकिनी उपविजेता टीम बनी. इस दौरान अलकनंदा टीम 75, नंदाकिनी 70, धौलीगंगा 50, भागीरथी 40 और मंदाकिनी टीम ने 15 अंक प्राप्त किया. लगभग घंटे भर चले प्रश्नोत्तरी सत्र में अलकनंदा टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देकर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को पांच समूहों में बांटा गया, जिनके नाम मंदाकिनी, धौलीगंगा, भागीरथी, नंदाकिनी और अलकनंदा हैं.
प्रश्नोत्तरी सत्र में जज के रूप में स्कूल के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश गुप्ता, शिक्षक रामप्रताप सिंह, भगवान राय, शंभुदास, सेराज खान बातिश एवं सरफराज आलम उपस्थित थे. विजेता टीम अलकनंदा में रिशु कुमार राय, पवन कुमार दास, तानिया साव, मेहजबी खातून और प्रिया कुमारी, जबकि उप विजेता टीम नंदाकिनी ग्रुप में मनीषा कुमारी राय, ममता कुमारी राय, इंशा कुमारी राम, अंकित कुमार राय और सरफराज खान, भागीरथी टीम में काजल पटेल, नेहा चौरसिया, निकिता सिंह, मो सरफराजुद्दीन, राजकुमार, धौलीगंगा ग्रुप में राहुल कुमार गुप्ता, रंजना राय, पूजा केसरी और मो कमरान अंसारी तथा मंदाकिनी ग्रुप में प्रिंस कुमार दास, अरुण धानुक, आरती राजवंशी, अलका साव और अनामिका साव शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के शहजाद बख्श, जितेंद्र प्रसाद महतो, विजेंद्र सिंह और राकेश कामीला ने किया.