डीजे की धुन पर किया फ्रेशर का वेलकमसंवाददाताचाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में फ्रेशर पार्टी का आयोजन कर सीनियर बैच के छात्र-छात्राओं ने नये का स्वागत किया. 114 सीनियर और 121 जूनियर ने एक साथ धमाल किया. फ्रेशर पार्टी में कई अलग-अलग इवेंट्स जैसे डांस परफॉर्मेंस (सीनियर), रैंपवॉक, शोकेस ऑफ टैलेंट, क्वेश्चन आंसर का आयोजन किया गया था. इसमें नये बैच के स्टूडेंट्स ने बखूबी इंज्वाय किया. इसके साथ चॉकलेट खाने का गेम का आयोजन हुआ, जिसमें सबसे कम समय में चॉकलेट को खाने के साथ उसके फ्लेवर को भी बताना था. इस इवेंट में 10 नये बैच के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. रैंप पर कैट वॉक में नये बैच के स्टूडेंट्स ने जोड़ी बनाकर बखूबी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपनी अदाओं को दिखाया. इवेंट्स के बाद तेज डीजे की आवाज पर सभी स्टूडेंट्स ने डांस फ्लोर पर जम कर धमाल किया. सभी इवेंट्स के आयोजन के बाद मिस्टर फ्रेशर के रुप में अंतरिक्ष दत्ता और मिस फ्रेशर शिवांगी शर्मा को चुना गया. इसके अलावा ‘ड्रीम गर्ल’ साक्षी, ‘खिलाड़ी 786’ शिखर, ‘मिस्टर शॉ’ हर्षित और मिस एलिगेंट स्तुति लाल को चुना गया. इस इवेंट में रजिस्ट्रार एसपी सिंह के साथ कई फैकल्टी मौजूद थे.
चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में मचा धमाल
डीजे की धुन पर किया फ्रेशर का वेलकमसंवाददाताचाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में फ्रेशर पार्टी का आयोजन कर सीनियर बैच के छात्र-छात्राओं ने नये का स्वागत किया. 114 सीनियर और 121 जूनियर ने एक साथ धमाल किया. फ्रेशर पार्टी में कई अलग-अलग इवेंट्स जैसे डांस परफॉर्मेंस (सीनियर), रैंपवॉक, शोकेस ऑफ टैलेंट, क्वेश्चन आंसर का आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement