बेंगलुरु : तुर्की के अधिकारियों ने उन नौ भारतीयोंं को हिरासत में लेने के बाद भारत वापस भेज दिया है जो सीरिया जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस अब पता लगा रही है कि क्या उनके आइएसआइएस से कोई संपर्क था. बेंगलुरु शहर पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने बताया कि ये भारतीय बेंगलुरु से पर्यटक वीजा लेकर पिछले माह 24 दिसंबर को इस्तानबुल पहुंचे थे और उन्हें 30 जनवरी को वापस भारत भेज दिया गया.
Advertisement
तुर्की ने सीरिया जाने की कोशिश करने वाले नौ भारतीयों को स्वदेश भेजा
बेंगलुरु : तुर्की के अधिकारियों ने उन नौ भारतीयोंं को हिरासत में लेने के बाद भारत वापस भेज दिया है जो सीरिया जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस अब पता लगा रही है कि क्या उनके आइएसआइएस से कोई संपर्क था. बेंगलुरु शहर पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने बताया कि ये भारतीय बेंगलुरु से […]
रेड्डी ने एक बयान में कहा , ह्यह्य बीआइएल पहुंचने पर उन नौ लोगों से तुर्की जाने के बारे में बेंगलुरु पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ पूछताछ की. ह्णह्ण उन्होंने कहा , ह्यह्य उनके अतीत और तुर्की होते हुए सीरिया यात्रा के मकसद की जांच चल रही है.ह्णह्ण पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या उनके आइएसआइएस के साथ कोई संपर्क हैं. उनकी पहचान चेन्नई के रहने वाले मुहम्मद अब्दुल अहद (46) और उसकी पत्नी एवं पांच बच्चों, खम्माम जिले के जावेद बाबा (24) और कर्नाटक में हासन के इब्राहिम नोवफाल (24) के रूप में हुई है. अहद अमेरिका से मास्टर इन कम्प्यूटर साइंस है, जबकि जावेद तथा नोवफाल भी इंजीनियर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement