11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा अभिकर्ताओं ने दिया धरना

प्रतिनिधि, अररियाबीमा अभिकर्ता संघ लियाफी के आह्वान पर स्थानीय बीमा अभिकर्ताओं ने शनिवार को विश्राम दिवस के रूप में मनाया़ इस दौरान अभिकर्ताओं ने अपने सारे काम बंद रखे़ इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय के कार्यों का विरोध करते हुए धरना दिया.मांगों के समर्थन में नारे लगाये़ धरना का नेतृत्व कर रहे शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण […]

प्रतिनिधि, अररियाबीमा अभिकर्ता संघ लियाफी के आह्वान पर स्थानीय बीमा अभिकर्ताओं ने शनिवार को विश्राम दिवस के रूप में मनाया़ इस दौरान अभिकर्ताओं ने अपने सारे काम बंद रखे़ इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय के कार्यों का विरोध करते हुए धरना दिया.मांगों के समर्थन में नारे लगाये़ धरना का नेतृत्व कर रहे शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण भारती ने कहा कि बीमा अभिकर्ताओं के हितों को देखते लियाफी लगातार चरणबद्घ आंदोलन कर रहा है. यह विरोध प्रदर्शन देश के सभी 2048 शाखाओं में किया जा रहा है़ संघ के शाखा सचिव भरत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि चरणबद्घ आंदोलन के तहत फरवरी माह के पहले सप्ताह में संघ देश के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को प़त्र के माध्यम से अपनी मांगों से अवगत करायेगा़ मौके पर बताया गया कि मार्च तक मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं होने पर लियाफी सेंट्रल ऑफिस मुम्बई का घेराव करेगा. मौके पर उपाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, संजय कुमार यादव, सह सचिव जकी अख्तर अंसारी, नूर आलम, चंद्रनाथ झा, पूर्व अध्यक्ष नूर आलम, गणेश अग्रवाल, विनोद कुमार झा, कपिल झा, दिलीप कुमार दास सहित दर्जनों बीमा अभिकर्ता मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें