25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच माह से एमडीएम बंद, नहीं आते बच्चे

फोटो नं. 30 कैप्सन-विद्यालय में मध्यान भोजन बंद की जानकारी देते लोग. प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मी मंडल उत्क्रमित मध्य विद्यालय मचौला में पिछले पांच माह से मध्यान भोजन बंद है. जिससे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कमी आ गयी है. यही नहीं इस बात को लेकर अभिभावकों में आक्रोश भी है. ग्रामीणों ने बताया कि […]

फोटो नं. 30 कैप्सन-विद्यालय में मध्यान भोजन बंद की जानकारी देते लोग. प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मी मंडल उत्क्रमित मध्य विद्यालय मचौला में पिछले पांच माह से मध्यान भोजन बंद है. जिससे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कमी आ गयी है. यही नहीं इस बात को लेकर अभिभावकों में आक्रोश भी है. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षा विभाग के लापरवाही के कारण बीते पांच माह से मध्यान भोजन बंद रहने के कारण सैकड़ों गरीब परिवार के छात्र-छात्रा मध्यान भोजन से वंचित हैं. वहीं रसोइया ने बताया कि रसोइया का मानदेय बीते एक वर्ष से नहीं मिल रहा है. वहीं मोबाइल पर पूर्व प्रधानाध्यापक हीना विंद ने बताया कि उत्प्रेरण केंद्र को लेकर विवाद चल रहा था. शिक्षा विभाग के द्वारा कई बार बीइओ को पदभार को लेकर लिखित सूचना दी गयी है. मुझे पदभार नहीं मिलने के कारण मध्यान भोजन बंद है. वहीं वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि वितरण करने को लेकर जनवरी में प्रभार दिया गया, पर मध्यान भोजन रजिस्टर प्राप्त नहीं होने के कारण मध्यान भोजन बंद है. बीइओ देवेंद्र प्रसाद सिंह ने मोबाइल पर बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार गुप्ता को छात्रवृत्ति, पोशाक राशि एवं मध्यान भोजन चालू करवाने का प्रभार दिया गया है. इस मामले में बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि छात्र-छात्रा को मध्यान भोजन नहीं मिलता है, तो शिक्षा विभाग की कर्मी के द्वारा लापरवाही कही जा सकती है. जबकि ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर मध्यान भोजन चालू करवाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें