पर्थ : इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भारत को त्रिकोणीय श्रृंखला में दो बार पटखनी देने के बाद विश्व कप के लिए टीम की तैयारियों से खुश हैं लेकिन उनका कहना है कि उनकी टीम मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कल होने वाले फाइनल मैच में अपने कौशल का परीक्षण करने के लिए बैचेन है.
इंग्लैंड को श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों दोनों मैचों में हार का सामना करना पडा जबकि उसने भारत को ब्रिस्बेन में नौ विकेट से और कल वाका में खेले गए मैच में तीन विकेट से शिकस्त दी. बटलर ने आज कहा, ‘यह सही जा रहा है. मुझे लगता है कि हमने श्रीलंका में हुई श्रृंखला के दौरान और अब ऑस्ट्रेलिया में इयोन मोर्गन की कप्तानी में पिछले कुछ महीनों में काफी प्रगति की.
मुझे लगता है कि हम जिस दिशा में बढ रहे हैं, उससे हम खुश हो सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कल का मैच हमारे लिए एक बडा मुकाबला है और हम मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेचैन हैं. इससे पता चलेगा कि हम एक टीम के तौर पर कहां पर हैं और अब तक कहां पहुंचे हैं.’