13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर चला सघन टिकट चेकिंग अभियान

धनबाद: धनबाद स्टेशन पर शुक्रवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चला. रेलवे कॉमर्शियल विभाग के साथ आरपीएफ दल स्टेशन पर उतरा और सभी यात्रियों की टिकट चेकिंग की. जायजा लेने स्वयं एडीआरएम एचके रघु, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीआइटी सतीश कुमार, एसएन राम, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह सहित अन्य टीटी व आरपीएफ के जवान मौजूद थे. […]

धनबाद: धनबाद स्टेशन पर शुक्रवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चला. रेलवे कॉमर्शियल विभाग के साथ आरपीएफ दल स्टेशन पर उतरा और सभी यात्रियों की टिकट चेकिंग की. जायजा लेने स्वयं एडीआरएम एचके रघु, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीआइटी सतीश कुमार, एसएन राम, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह सहित अन्य टीटी व आरपीएफ के जवान मौजूद थे. सुबह से चले टिकट चेकिंग अभियान में शाम तक 150 लोगों को पकड़ा गया और लगभग 48 हजार रुपये वसूले गये.
दोपहर साढ़े तीन बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आसनसोल गया पैसेंजर आने की सूचना हुई तो टीम मौजूद हो गयी. इसको लेकर बेटिकटियों में अफरातफरी मच गयी.
इस दौरान पंछी आदि बेचने वाले युवक से भी जुर्माना लिया. 03.40 बजे गया-पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी हुई तो यहां एक दर्जन से ज्यादा लोग पकड़े गये. बोगी के अंदर बिना टिकट वाले छिपने लगे, लेकिन आज किसी की नहीं चली. आरपीएफ ने कई बेटिकटिये को दौड़ कर पकड़ा और प्लेटफॉर्म पर बैठा दिया.
रेलवे स्टाफ को देना पड़ा पांच सौ : आसनसोल-गया पैसेंजर के रुकते ही एक यात्री उतरा और बोगी के बीच के खाली स्थान पर लघुशंका करने लगा. टीम की नजर उस पर पड़ी तो वह पकड़ लिया गया. लेकिन गुमान से उसने कहा रेलवे स्टाफ होने का आइकार्ड व पास दिखाया. लेकिन आज टीम किसी को बख्शने के पक्ष में नहीं थी. उससे भी पांच सौ रुपये जुर्माना देना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें