13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत पंप मालिक कटिहार से मुक्त, रवि को ब्लेड से काटा, बाल भी मूड़ा

भागलपुर/पूर्णिया: गुरुवार को भागलपुर से अपहृत पेट्रोल पंप के मालिक रवि कुमार को अपहर्ताओं ने शुक्रवार को कटिहार जिले के कोढ़ा के पास छोड़ दिया. अपहर्ताओं से मुक्त होकर रवि पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के एचपी गैस रिफिलिंग प्लांट के कार्यालय पहुंचा. गैस प्लांट के कर्मियों ने मरंगा थानाध्यक्ष ललन पासवान को रवि के […]

भागलपुर/पूर्णिया: गुरुवार को भागलपुर से अपहृत पेट्रोल पंप के मालिक रवि कुमार को अपहर्ताओं ने शुक्रवार को कटिहार जिले के कोढ़ा के पास छोड़ दिया. अपहर्ताओं से मुक्त होकर रवि पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के एचपी गैस रिफिलिंग प्लांट के कार्यालय पहुंचा. गैस प्लांट के कर्मियों ने मरंगा थानाध्यक्ष ललन पासवान को रवि के मुक्त किये जाने की सूचना दी.

रवि ने बताया कि अपहर्ता पुलिस की वरदी में थे और उसकी हत्या की योजना बनायी गयी थी. तिलकामांझी के खानपट्टी से रास्ता पूछने के बहाने गुरुवार को अपराधियों ने उसे कार में बैठा लिया था.

पूर्णिया एसपी ने की पूछताछ : मौके पर पूर्णिया के एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने पहुंच कर रवि से अपहरण को लेकर गहन पूछताछ की. एसपी ने बताया कि रवि का अपहरण प्रथम दृष्टया व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के कारण हुई प्रतीत हो रहा है. अपहरण के दौरान उन्हें बहुत यातना दी गयी है जिससे वह बहुत डरे और सहमे हैं. उन्होंने बताया कि रवि को अपहर्ताओं ने कोढ़ा के पास मुक्त किया है जहां से वह ऑटो पकड़ कर मरंगा स्थित माफा पेट्रोल पंप पहुंचे. उन्होंने बताया कि भागलपुर एसएसपी को रवि के मुक्त किये जाने और बरामदगी की सूचना दे दी गयी है.
रवि से मिलने पहुंचे परिजन, फिरौती से इनकार : लगभग 06:30 बजे शाम में भागलपुर से रवि के परिजन मरंगा के एचपी गैस प्लांट पहुंचे. रवि को सही सलामत देख परिजन खुशी से रोने लगे. रवि भी जोर-जोर से रोने लगा. परिजनों में रवि के चाचा रंजन कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, भाई राकेश कुमार व बहनोई प्रणव कुमार ने रवि के मुक्त किये जाने में किसी भी प्रकार के फिरौती देने से इनकार किया है.
जांच के दायरे में बबलू चौधरी : सिटी एसपी
सिटी एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि अब तक अपहरण करने की मंशा साफ नहीं हो पायी है. रवि काफी भयभीत है. इस कारण उससे पूछताछ नहीं हो पायी है. लेकिन रवि के परिजनों ने बताया कि बगल के पेट्रोल पंप मालिक बबलू चौधरी से उनकी व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वता चल रही है. एसपी के मुताबिक, बबलू चौधरी पुलिस जांच के दायरे में है. इस मामले में उसकी संलिप्तता है अथवा नहीं इसकी जांच की जा रही है. शनिवार को रवि से पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट होगा.
आपबीती सुनाते फफक कर रो पड़े रवि
अपहरण को लेकर रवि ने कहा कि वह गुरुवार को नौ बजे सुबह भागलपुर स्थित तिलकामांझी चौक पर एचपी गैस के सेल्स मैनेजर से मिलने गये थे. उनके घर पर नहीं रहने के कारण वे सड़क पर इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक मारुति वैन उसके निकट आकर रुकी. वैन का गेट खुला, जिसमें चार युवक पुलिस वरदी में बैठे थे. उन्होंने नवगछिया जाने का रास्ता पूछा. जैसे ही वह रास्ता बताने वैन के निकट पहुंचे उसे खींच कर अपहर्ताओं ने गाड़ी में बैठा लिया और उसके सामने किसी बोतल से स्प्रे कर दिया और वह बेहोश हो गये. रवि ने कहा कि उक्त चारों युवक स्थानीय भाषा बोल रहे थे. जब उसे होश आया तो अपने आप को एक सड़क के किनारे पाया. सड़क पहुंच कर देखा कि पिलर पर 12 किलोमीटर पूर्णिया लिखा हुआ है. उसके सिर का बाल मुड़ा हुआ पाया और हाथ में कई जगह जख्म के निशान थे. किसी अजनबी से मदद मांगने पर उसने दस रुपये दिये और टेंपो पकड़ कर वह मरंगा स्थित माफा पेट्रोल पंप पहुंचे. उन्होंने कहा कि अपहर्ताओं ने उसका जैकेट, मोबाइल और चप्पल भी ले लिया था. अपनी आपबीती बताते-बताते वह बार-बार फफक-फफक कर रोने लगता था.


रवि के अपहरण के बाद दहशत में जी रहे थे परिजन, एक कॉल से खिल उठे परिजनों के चेहरे
हेलो पापा..मैं रवि बोल रहा हूं. मैं ठीक हूं.. बस जल्दी से आप लोग आ जाइये. मेरा अपहरण हो गया था. लेकिन अपराधियों ने मुङो मुक्त कर दिया. पेट्रोल पंप मालिक रवि कुमार के अपहरण के 30 घंटे बाद अचानक उनके पिता अभय सिंह के मोबाइल पर आये एक कॉल से परिजनों के चेहरे खिल उठे. रवि की आवाज सुन कर पिता खुशी झूम उठे और उनकी आंखें छलक पड़ी.
रवि से बात कराने वाले गैस रिफिलिंग प्लांट के मैनेजर को अभय सिंह ने धन्यवाद दिया और कहा कि उनके बेटे को तब तक सुरक्षित रखे, जब तक पुलिस या कोई परिजन पूर्णिया नहीं पहुंच जाते हैं. इससे पूर्व प्लांट के मैनेजर ने अभय सिंह को फोन कर जानकारी दी कि उनका बेटा सड़क किनारे बेसुध अवस्था में मिला है. पिता के कहने पर मैनेजर ने तुरंत रवि से बात भी करा दी. रवि के सही-सलामत मिलने की खबर जैसे घरवालों में प्राणवायु की तरह काम कर गयी. अपहरण के बाद पिछले 30 घंटे तक जिस घर में सन्नाटा पसरा था, उस घर में एक कॉल के बाद खुशी की लहर दौड़ गयी. आनन-फानन में चार गाड़ियों पर सवार होकर परिजन पुलिस से पहले ही पूर्णिया के लिए रवाना हो गये. बाद में पिता अभय सिंह को लेकर आदमपुर पुलिस पूर्णिया के लिए रवाना हुई. घटना के बाद रवि के परिजनों ने अन्न-जल ग्रहण नहीं किया था.
मिलने वालों का लगा रहा तांता : रवि के मिलने की सूचना पाकर खगड़िया के पूर्व सांसद अनिल यादव, एमएलसी मनोज यादव, कांग्रेस नेता मृत्युंजय सिंह गंगा, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, मृणाल शेखर, छात्र नेता रोशन सिंह रवि के घर पहुंचे.
एसएसपी से मिले रवि के पिता : सुबह में जब तक रवि का कोई सुराग नहीं मिल पाया था, तब उनके पिता अभय सिंह एसएसपी विवेक कुमार से मिले. उन्होंने एसएसपी को मामले की पूरी जानकारी दी. यह भी बताया कि कैसे पेट्रोल पंप खोलने से व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता पैदा हो गयी है. एसएसपी ने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. जांच में पहुंची सिटी एएसपी : मामले की जांच में दोपहर में सिटी एएसपी वीणा कुमारी रवि के घर पहुंची. दोनों परिजनों से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. पुलिस द्वारा किये गये अनुसंधान से परिजनों को अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें