22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी : तोड़फोड़ करने वाले दो गये जेल

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी कालिंदी बस्ती निवासी मंशा कालिंदी के घर पर तोड़फोड़ करने के मामले में गिरफ्तार रविदास और सानू धीवर को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस मामले में पानसारी कालिंदी ने नैना धीवर, गणेश पगला, सुरेश पात्रो, राणा धीवर, गोरंगी दास, रविदास तथा सानू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस अन्य […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी कालिंदी बस्ती निवासी मंशा कालिंदी के घर पर तोड़फोड़ करने के मामले में गिरफ्तार रविदास और सानू धीवर को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस मामले में पानसारी कालिंदी ने नैना धीवर, गणेश पगला, सुरेश पात्रो, राणा धीवर, गोरंगी दास, रविदास तथा सानू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. दर्ज मामले में पनसारी ने कहा है कि सोनू रवानी हत्याकांड में उनका बेटा मंशा कालिंदी जेल में बंद है. उक्त सभी आरोपी सोनू रवानी के दोस्त हैं. सभी हमेशा धमकी देते थे कि मंशा के जेल के निकलने के बाद सभी लोग उसकी हत्या कर देंगे. ——–सिदगोड़ा : भीमा रोड से बाइक चोरीजमशेदपुर : सिदगोड़ा में भीमा रोड से खड़ी बाइक (बीआर16इ-5635) चोरी हो गयी. इस बाबत सिदगोड़ा थाना में अरुण कुमार दास के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. ——–प्रताड़ना में गया जेलबिरसानगर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में सरायकेला के महुलडीह से घनीराम महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें