गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि गैंडों की सुरक्षा के लिए 1200 से अधिक कर्मियों का एक गैंडा सुरक्षा बल तैयार किया जाएगा. गोगोई ने कल शाम यहां कहा कि राज्य सरकार इस संबंध में पहले ही एक प्रस्ताव केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री को भेजी चुकी है तथा यह बल शीघ्र ही खडा किया जाएगा.
वह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शिकार के विरुद्ध उठाए गए कदमों एवं अन्य संबंधित मुद्दों पर एक समीक्षा बैठक के दौरान बोल रहे थे. काजीरंगा की सुरक्षा में क्षेत्रीयकर्मियों के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शिकार की इस समस्या पर अंकुश पाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का बडे पैमाने पर इस्तेमाल किया जाएगा.
उन्होंने इस विश्व धरोहर स्थल की सुरक्षा के लिए कुछ उपाय भी सुझाए. उन्होंने कहा कि शिकार रोधी ढांचा खडा करने के लिए धन की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.