– मदरसा फैजुल उलूम के सेंटर से 14 फरवरी तक ले सकते हैं फॉर्म उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मदरसा फैजुल उलूम हज खिदमात सेंटर के तत्वावधान में हज यात्रा-2015 पर जाने के लिए 100 आजमीन ए हज के फार्म रांची स्थित हज कमेटी कार्यालय में जमा करा दिया गया है. रांची में झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन हाजी मंजूर अहमद अंसारी को मदरसा फैजुल उलूम के प्रतिनिधिमंडल ने फार्म जमा कराये जाने सहित अन्य जानकारी दी. इसका नेतृत्व हज खिदमात सेंटर जमशेदपुर के प्रभारी हाजी इसहाक अंजुम, हाजी मोहम्मद इसहाक व हाजी मोहम्मद युसुफ कर रहे थे. हाजी इसहाक ने बताया कि चेयरमैन मंजूर अहमद अंसारी एवं हज कमेटी के सचिव नुरुल होदा ने आजमीन ए हज के सहयोग के लिए कई जानकारियां साझा की और हर प्रकार के सहयोग का वायदा किया. एक पखवाड़े से मदरसा फैजुल उलूम हज खिदमात सेंटर का का संचालन कि या जा रहा है. सेंटर रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कार्यरत है. यहां कोल्हान के (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम चाईबासा, चक्रधरपुर, घाटशिला, हल्दीपोखर, राजखरसावां, धालभूमगढ़, मुसाबनी आदि ) आजमीन ए हज अपना फार्म प्राप्त कर सकते हैं और जमा करा सकते हैं. मदरसा फैजुल उलूम का सेंटर 14 फरवरी तक काम करेगा. केंद्रीय हज कमेटी के मुताबिक राज्य सरकार ने हज के फार्म जमा कराने के लिए झारखंडवासियों को 20 फरवरी अंतिम तिथि तय की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मदरसा फैजुल उलूम ने जमा कराये 100 फार्म (30 हज )
– मदरसा फैजुल उलूम के सेंटर से 14 फरवरी तक ले सकते हैं फॉर्म उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मदरसा फैजुल उलूम हज खिदमात सेंटर के तत्वावधान में हज यात्रा-2015 पर जाने के लिए 100 आजमीन ए हज के फार्म रांची स्थित हज कमेटी कार्यालय में जमा करा दिया गया है. रांची में झारखंड हज कमेटी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement