सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 26 निवासी युवती के साथ बीते 28 जनवरी को छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़ता ने सदर थाना में दिये आवेदन मंे बताया कि वह अपनी मां के साथ डीबी रोड से घर जा रही थी. रास्ते में मो कलीम नामक युवक ने छेड़खानी करने लगा. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शातिर अमित पासवान गिरफ्तारसहरसा. सहरसा पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका शातिर अपराधी अमित पासवान को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. व्यवसायी सुनील गुप्ता हत्याकांड में संलिप्त अमित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसपी पंकज सिन्हा के निर्देश पर गठित टीम ने अमित को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. एसपी ने बताया कि अमित पर जिला सहित सुपौल व मधेपुरा में दर्जनों मामले दर्ज है. टीम में सौरबाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी, सदर थाना के एसआइ द्रवेश कुमार, मंगलेश कुमार मधुकर शामिल थे. डॉक्टर की बाइक चोरीसहरसा नगर. सदर थाना क्षेत्र के वीआइपी रोड स्थित डॉ एस के विश्वास के क्लिनिक के सामने से बाइक चोरी कर लिये जाने मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत डॉ एस के विश्वास ने सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में बताया कि शुक्रवार को वह अपने मरीजों का इलाज कर रहे थे. इसी दौरान उनके क्लिनिक के सामने से बाइक चोरी हो गयी. पीडि़त डॉक्टर ने कार्रवाई की मांग की है.
BREAKING NEWS
युवती के साथ छेड़खानी
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 26 निवासी युवती के साथ बीते 28 जनवरी को छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़ता ने सदर थाना में दिये आवेदन मंे बताया कि वह अपनी मां के साथ डीबी रोड से घर जा रही थी. रास्ते में मो कलीम नामक युवक ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement